भारतीय अर्थव्यवस्था I बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था का mcq प्रश्न

इसमें हमने अभी के समय में जो बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर जो चर्चा चल रही है । की इसकी तैयारी कैसे की जाये । तो इसके लिए हमने भारतीय अर्थव्यवस्था के टॉपिक से mcq प्रश्न दिए है । जो पूर्ण रूप से निचोरा गया है । जिसकी पूछे जाने की संभावना काफी ज्यादा है । इसलिए इस प्रश्न को जरूर से जरूर पढ़े और अच्छा से अच्छा मार्क लाकर अच्छे से अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले । जिससे की कॉलेज फी भी कम लगेगा । निचे जितने भी mcq प्रश्न दिया गया है । सभी के उत्तर को बैगनी रंग से बोल्ड कर दिया गया है । जहाँ से प्रत्येक प्रश्न का उत्तर प्राप्त कर सकते है ।

Q 1. भारतीय रुपए का पहचान (प्रतीक ) है ?

(a) $ 

(b ) a

(c ) b

(d ) रं

Q 2.  ग्रेशम नियम से अभिप्राय है ?

(a ) श्रेष्ट मुद्रा निष्कृष्ट मुद्रा को संचालन  से हटा देती है

(b ) निकृष्ट मुद्रा श्रेष्ट मुद्रा को संचालन से हटा देती है

(c ) व्यवस्था में श्रेष्ट मुद्रा निष्कृष्ट मुद्रा को बढ़ावा देती है

(d ) व्यवस्था में निष्कृष्ट मुद्रा

Q 3.  निम्नलिखित में से कौनसा कर संघ द्वारा लगाया जाता है और राज्यों द्वारा उगाहा तथा विनियोजित किया जाता है ?

(a ) वस्तु एवं सेवा कर

(b ) स्टाम शुल्क

(c ) सम्पदा शुल्क

(d ) यात्री और माल कर

Q  4.  निम्नलिखित में से किन वर्षो में व्यापार संतुलन भारत  लिए अनुकूल था ?

(a ) 1970 -71 और 1974 -75

(b ) 1972 -73  और 1976 – 77

(c ) 1972 -73 और 1975 -76

(d ) 1971 -72  और 1976 – 77

Q 5.  तेजड़िया (Bull ) और मंदरिया (Bear ) वाणिज्य के किस पहलु से सम्बंधित है ?

(a ) बैंकिंग

(b ) ई – वाणिज्य

(c ) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार

(d ) स्टॉक मार्केट

Q  6.  निम्नलिखित में से कौनसा कर ऐसा ऐसा है  जिसमे कीमत में वृद्धि नहीं होती है ?

(a ) आयात शुल्क

(b) आय कर

(c ) चुंगी

(d )वैट

Q 7. भारत में आर्थिक उदारीकरण आरम्भ हुआ

(a ) कर दरों में महत्वपूर्ण कटौती के साथ

(b ) भारतीय रुपए की परिवर्तनीयता के साथ

(c ) औद्योगिक लाइसेंस निति में वास्तविक बदलाव के साथ

(d ) प्रत्यक्ष विदेशी पूँजी निवेश में कार्यावधि की औपचारिकताएँ दूर करने के साथ

Q  8.  NIFTY निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित है ?

(a ) उपभोक्ता कीमत सूचकांक से

(b ) बीएसई सूचकांक से

(c ) एनएसई सूचकांक से

(d ) इनमे से कोई नहीं

Q 9.  विश्व स्वर्ण परिषद् की रिपोर्ट के अनुसार कौनसा देश स्वर्ण का सबसे बड़ा आयातक है ?

(a ) अमरीका

(b ) दक्षिण अफ्रीका

(c ) नेपाल

(d ) भारत

भारतीय अर्थव्यवस्था

Q . 10 निम्नलिखित में हार्ड करेंसी का क्या अर्थ है ?

(a ) वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति मांग की अपेक्षा कम हो

(b ) वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति मांग की अपेक्षा अधिक हो

(c ) वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति तथा मांग स्थिर हो

(d ) उपयुक्त में से कोई नहीं

Q 11.  ब्याज भुगतान एक आइटम है ?

(a ) राजस्व व्यय का

(b ) पूँजीगत व्यय का

(c ) योजना व्यय का

(d ) इनमे से कोई नहीं

Q 12. केंदा – राज्य की बीच वित्तीय संसाधनों का बॅटवारा कौन करता है ?

(a) वित्त मंत्रालय

(b) योजना आयोग

(c) वित्त आयोग

(d) सरकारिया आयोग

Q 13 . खुले बाजार की क्रियाएँ निम्नलिखित में से किस निति का अंग है ?

(a) आय निति

(b) राजकोषीय निति

(c) मौद्रिक एवं साख निति

(d) श्रम निति

Q 14 .भारत में सेवा कर सर्वप्रथम  लागू किया गया था ?

(a) वर्ष 1991 -92 में

(b ) वर्ष 1994 -95

(c) वर्ष 1996 -97

(d) वर्ष 2000 -01

Q 15 . मुद्रास्फीति का कारण  है ?

(a) बैंक दर में वृद्धि

(b) निवेश में कमी

(c) मुद्रा की मात्रा के कमी

(d) मुद्रा की मात्रा में वृद्धि

Q 16 . निम्नलिखित में से विश्व अर्थव्यवस्था का तृतीय स्तम्भ किसे कहते है ?

(a) विश्व बैंक

(b) अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष

(c) विश्व व्यापार संगठन

(d) यूनेस्को

Q 17 . निम्नलिखित में से किसका सम्बन्ध शहरो के विकास से नहीं है ?

(a) स्मार्ट सिटी मिशन

(b) जे०  एन०   एन०  यू०   आर०  एम० 

(c) ह्रदय

(d) एन०  आर०  एल०  एम० 

Q 18 . भारत में मौद्रिक निति किसके दवरा बनाई जाती है ?

(a) सेबी

(b) भारतीय रिजर्व बैंक के अंर्तगत मौद्रिक निति समिति द्वारा

(c) वित्त मंत्रालय

(d) निति आयोग

Q 19 . प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना के अंतर्गत निम्न में से किसके कारन फसल को होने वाली क्षति के सापेक्ष बिमा नहीं  किया जाता ?

(a) बाढ़

(b) चोरी हो जाने

(c) सूखा

(d) ओलावृति

भारतीय अर्थव्यवस्था

Q 20 . एक रुपया के नॉट पर निम्नलिखित के हस्ताक्षर होते है ?

(a) वित्त मंत्री

(b) भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर

(c) केंद्रीय वित्त सचिव

(d) राष्ट्रपति

Q 21 . वस्तु एवं सेवा कर कौन लगता है ?

(a) केंद्र सरकार

(b) राज्य सरकार

(c) नगर निगम

(d) (A ) तथा (B ) दोनों

Q 22 . रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ?

(a) 1935 में

(b) 1937 में

(c) 1940 में

(d) 1941 में

Q 23 . वार्षिक वित्तीय विवरण को संसद के दोनों सदनों में कौन रखता है ?

(a) राष्ट्रपति

(b) अध्यक्ष

(c) उपराष्ट्रपति

(d ) वित्त मंत्री

Q 24 . औधोगिक क्रांति सबसे पहले कहाँ आरम्भ हुई ?

(a) इंग्लैण्ड में

(b) इटली में

(c) फ्रांस में

(d) रूस में

Q 25 . अंतरष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहा है ?

(a) वाशिंगटन

(b) न्युयार्क

(c) जेनेवा

(d) लन्दन

Q 26 . एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ  स्थित है ?

(a) सिंगापुर में 

(b) मनिला में 

(c) हांगकांग में 

(d) बैंकॉक में 

Q 27  . भारत में सर्वप्रथम निम्नलिखित में से कौनसा उद्योग आरम्भ हुआ था ?

(a) जूट

(b) चाय

(c) कपास

(d) लोहा

Q 28 . भारत में लागु की गई अंतिम पंचवर्षीय योजना कौनसी थी ?

(a) बारहवीं पंचवर्षीय योजना

(b) तेरहवी पंचवर्षीय योजना

(c) ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना

(d) दसवीं पंचवर्षीय योजना

Q 29 . सार्वजनिक क्षेत्र की कुल कितनी कम्पनियो को नवरत्न का दर्जा प्राप्त है ?

(a) 09

(b) 13

(c) 20

(d) 16

भारतीय अर्थव्यवस्था

Q 30 . आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2018  में भारत का स्थान है ?

(a) 108 वा

(b) 109 वा

(c) 130  वा

(d) 111 वा

Q 31 . एशियाई देशो में सर्वप्रथम किस देश में औधोगिकरण हुआ था ?

(a) भारत

(b) चीन

(c) थाइलैंड

(d) जापान

Q 32 . रेलवे के यात्री डिब्बे निर्मित होते है ?

(a) वाराणसी में

(b) चितरंजन में

(c) पैराम्बुर में

(d) कोचीन में

Q 33 . मुद्रा तथा वित्त पर रिपोर्ट प्रकाशित होती है प्रत्येक-

(a) पखवाड़े पर

(b) माह

(c) छह माह पर

(d) वर्ष

Q 34 . भारत में आर्थिक विकास बाधित रहा मुख्य रूप से –

(a) अनियोजित औधोगिक के कारन

(b) पाश्चात्य सामाजिक विचार भाव के कारन

(c) ख़राब अवस्थापना सुविधाओं के कारन

(d) अपर्याप्त कृषि योजना के कारन

Q 35 . रियल एस्टेट के मूल्यों में उतार – चढाव के आकलन हेतु एक नया सूचकांक रेसी डेक्स निम्नलिखित में से किसके द्वारा जारी किया गया है ?

(a ) सेबी

(b) बम्बई स्टॉक एक्सचेंज

(c) राष्ट्रिय आवास बैंक

(d) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज

Q 36 . भारत में निम्नलिखित कम्पनियो को महारत्न का दर्जा दिया गया है ?

(a) 2

(b) 3

(c) 8

(d) 7

Q 37 . भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में चालू मूल्यों पर प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?

(a) पंजाब

(b) बिहार

(c) उत्तर प्रदेश

(d) गोवा

Q 38 . राष्ट्रिय डेयरी विकास बोर्ड की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?

(a) 1960 में

(b) 1965 में

(c) 1972 में

(d) 1980  में

Q 39 . बारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी ?

(a) 2007 -12

(b) 2005 -10

(c) 2012 -17

(d) 2008 -13

Q 40 . बेमेल ज्ञात कीजिए – 

(a) एस०  बी०   आई०

(b) पी०  एन०   बी०

(c) आई ० सी०  आई०   सी०  आई०

(d) इंडियन ओवरसीज

निष्कर्ष : दोस्तों इस पोस्ट में हमनें भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बंधित mcq प्रश्न बताने की कोशिस किये है । यदि इसे पढ़ने के बाद किसी भी प्रकार की यदि प्रश्न बनती है । बेहिचक हमसे कमेंट के माध्यम से संपर्क करे । उसका जवाब हम जल्द से जल्द देने की कोशिस करेंगे । धन्यवाद 

अन्य पाठ भी पढ़े : 

 

 

4 thoughts on “भारतीय अर्थव्यवस्था I बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था का mcq प्रश्न”

Leave a Comment