मानव-जीवन-का-महत्त्व

मानव जीवन का महत्त्व

मानव जीवन :-  

मानव का जीवन बहुत ही कीमती  है । क्योकि इसका जीवन काल सिमित  है । ये जीवन बार – बार नहीं मिलता  है । लोगो को ऐसा मानना है । की मानव जीवन प्राप्ति के लिए  लोगो को कई जन्मो  तक कठिन तपस्या करना पड़ता है । इसलिए इस मानव जीवन  काल को अच्छी तरह से व्यतीत करना चाहिए । इसे व्यर्थ नहीं बिताना चाहिए । इस जीवन में कुछ कर दिखाना चाहिए ।

मानव जीवन का उदभव  :-

ऐसा माना जाता है की इस धरती पर मानव जीवन की उत्पत्ति लगभग लाखो वर्षो पहले हुआ होगा । मनुष्य की उत्पत्ति बन्दर से हुआ है । इसलिए बन्दर को मनुष्य का पूर्वज माना जाता है ।

बन्दर में धीरे – धीरे परिवर्तन के फलस्वरूप एक नया एवं बुद्धिमान जीव के रूप में उभर आया  जिस जाती का  नाम मानव रखा गया । आदि मानव पहले  जंगलो एवं अन्य जगहों पर घूम – फिरकर रहता था ।  उसे रहने के लिए कोई घर या झोपड़ी नहीं था । भोजन में जंगलो से कंध – मूल , फल – फूल , एवं जानवरो का शिकार करके कच्चा मांस को ग्रहण करता था । 

तथा  मानव अपने बुद्धि का इस्तेमाल करके हर चोजो को धीरे – धीरे विकास करके आज यहाँ तक  पंहुचा है ।

मानव अपने जीवन में विकास के लिए हमेशा प्रत्नशील रहता है । जिसके परिणाम स्वरूप मनुष्य अपने सुख – सुविधा के लिए अनेक वस्तु का निर्माण किया है ।

अपने जीवन में विकास के लिए हमेशा प्रत्नशील रहता है । जिसके परिणाम स्वरूप मनुष्य अपने सुख – सुविधा के लिए अनेक वस्तु का निर्माण किया है ।

आदि मानव भोजन पक्का कर खाने के लिए कैसे सीखा ।

ऐसा अनुमान लगाया जाता है । की आदि मानव एक दिन जंगलो के निकट सोया था । जंगलो में अचानक वृक्ष से वृक्ष टकराने के कारण

आग उत्पन्न हो गया होगा और आग वृक्ष में लग गया । तथा एक वृक्ष से दूसरे वृक्ष में आग लगते – लगते पूरे जंगल में आग लग गया । जिसके कारण जंगल में उपस्थित जानवर आग में फस कर मर गए । एवं वृक्ष में मौजूद फल – फूल भी आग में सुलझ  गया ।

सुबह में जब आदि- मानव अपने भोजन के तलाश में जंगल आया तो आग से  ग्रसित जानवर  एवं फल – फूल निचे पारा था । मानव तो खुश हो गया । और भोजन ग्रहण करना चालू किया तो आग में पक्का हुआ भोजन खाने में बहुत ही स्वादिस्ट लगा उसी दिन से मानव भोजन को पक्का कर खाने से लिए सिख लिया ।  

वर्तमान समय में मानव का जीवन :-

वर्तमान समय में मानव का जीवन बहुत ही अजीव हो गया है । आज मानव अपने जीवन से सूखा प्राप्ति करने के लिए अनेक प्रकार का वस्तु का उपयोग कर रहा है । जैसे – पहनने के लिए रंग – बिरंगे वस्त्र का उपयोग करते है ।

भोजन के लिए अनेक प्रकार का व्यंजन उपलब्ध है । आने – जाने के लिए रोड सड़क एवं NH का निर्माण किये है । इलाज के लिए कई सारा हॉस्पिटल खुला है । बच्चो को ज्ञान प्राप्त करने के लिए विद्यालय का निर्माण किया है । 

वर्तमान से लोग शादी – विवाह भी धूम – धाम से करते है । भारत देश अनेक प्रकार पूजा एवं पर्व को धूम – धाम से मानते है । वर्तमान समय का लोग बहुत ही डेवलप है । इतना ही नहीं मानव डेवलप करने का हमेशा प्रयास में लगा रहता है । 

मानव जीवन में विकास कैसे करे । 

मानव जीवन में अच्छी तरह विकास करने के लिए लोगो सोच – विचार कर सही ढंग से कार्य करना चाहिए । कोई भी कार्य करने से पहले उसके बारे में पहले जाने उससे क्या बेनिफिट होगा ।  काम को स्टार्ट करे । जीवन में विकास के लिए सही ज्ञान की प्राप्ति होना चाहिए । तथा कोई भी कार्य में तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिए ।

ताकि कोई भी कार्य सरल से हो जाये ।  कठिन – कठिन कार्यो में सफलता के लिए उसे प्रयत्नशील रहना चाहिए । क्योकि मानव के पास इतना बुद्धि होता है । की वह असम्भव कार्य को भी सम्भव कर सकता है । 

निष्कर्ष :  दोस्तों इस पोस्ट में हमने मानव जीवन तथा मानव जीवन के महत्त्व  इत्यादि के बारे में बताने की कोशिस किये है । यदि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपने मन में यदि किसी भी प्रकार का क्वेश्चन बनता है । तो बेहिचक हमसे कमेंट के माध्यम से तथा अन्य भी किसी माध्यम से पूछ सकते है । उसका रिप्लाई हम जल्द ही  देने का  कोशिस करेंगे ।

अन्य पाठ भी पढ़े : 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *