यदि इस बार बीएड एंट्रेंस एग्जाम का फॉर्म भरे है । तो इसे क्वालीफाई करने के लिए सबसे पहले इसकी तैयारी करनी परती है । क्योंकि इस एग्जाम में जितना अच्छा मार्क लाएंगे उतना ही अच्छा कॉलेज मिलेगा । तथा कॉलेज के साथ- साथ कॉलेज फी भी कम ही लगता है । इसलिए यदि तैयारी करना चाहते है । तो इसके लिए संयुक्त राष्ट्र संघ टॉपिक से mcq क्वेश्चन देने की प्रयास किये है । जहाँ से आप अच्छी तरह से तैयारी कर सकते है । क्योंकि एग्जाम में भी mcq प्रश्न पूछा जाता है ।
Q 1. संयुक्त राष्ट्र शासकीय रूप से 1945 में निम्नलिखित में से किस तिथि को अस्तित्व में आया ?
(a) 24 नवम्बर
(b) 14 अक्टूबर
(c) 14 नवम्बर
(d) 24 अक्टूबर
Q2.संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रथम महासचिव कौन थे ?
(a) यूथांट
(b) कुर्त वाल्दहीम
(c) बुतरस बुतरस घाली
(d) ट्रिग्वेली
Q3.निम्नलिखित में से कौनसा देश संयुक्त राष्ट्र का 193 वा राष्ट्र है ?
(a) इथियोपिया
(b) इरीटिया
(c) दक्षिणी सूडान
(d ) क्यूबा
Q4.संयुक्त राष्ट्र संघ के वर्तमान महासचिव कौन है ?
(a) आशा रोज मीगिरो
(b) बुतरस बुतरस घाली
(c) कॉफी अन्नान
(d) एंटोनियो गुटरेस
Q 5.भारत अब तक कितनी बार सुरक्षा परिषद् का सदस्य बना है ?
(a) पांच बार
(b) सात बार
(c) चार बार
(d) दो बार
Q6.लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक चुनी गई है ?
(a) हिलेरी क्लिंटन
(b) क्रिस्टीन लगार्ड
(c) पास्कल लामी
(d) इनमे से कोइ नहीं
Q7.महिलाओ के लिए समानता को प्रोत्साहित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की नई एजेंसी यूएन विमन (UN वुमन ; 1 जनवरी 2011 से अस्तित्व से आयी ) की पहली प्रमुख बनी थी –
(a) मिशेल बेचलेट
(b) आशा रोज निगिरि
(c) किरण बेदी
(d) जूलिया गिलार्ड
Q8.संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद् के सदस्यों की कुल संख्या कितनी है ?
(a) 10
(b) 15
(c) 14
(d) 17
Q9.अंतरष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या होती है –
(a) 10
(b) 15
(c) 20
(d) 25
Q10.संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2017 को किस वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है ?
(a) अंतराष्ट्रीय वन वर्ष
(b) अंतराष्ट्रीय रसायन विज्ञानं वर्ष
(c) अंतराष्ट्रीय वृद्ध वर्ष
(d) अंतराष्ट्रीय सतत पर्यटन विकास का वर्ष
Q11.यूनिसेफ का मुख्यालय निम्नलिखित नगर में स्थित है –
(a) जेनेवा
(b) विएना
(c) न्यूयार्क
(d) वाशिंगटन डी० सी 0
Q12.विश्व स्वास्थ्य संगठन ( W . H . O .) का मुख्यालय किस नगर में स्थित है –
(a) न्यूयार्क
(b) पेरिस
(c) जेनेवा
(d) हेग
Q13.निम्नलिखित में से कौसी संयुक्त राष्ट्र की विशिष्ट एजेंसी नहीं है ?
(a) अंतराष्ट्रीय सामुद्रिक संगठन
(b) विश्व बौद्धिक सम्पदा संगठन
(c) अंतराष्ट्रीय सुरसंचार संघ
(d) उपयुक्त सभी संयुक्त राष्ट्र के अंग है
Q14.वल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट निम्नलिखित में से किस संस्था का प्रकाशन है ?
(a) अंतरष्ट्रीय मुद्रा कोष
(b) विश्व बैंक
(c) विश्व व्यापर संगठन
(d) अंकटाड
Q15.अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की स्थापना कब हुई ?
(a) अक्टूबर 1944
(b) नवम्बर 1945
(c) दिसम्बर 1945
(d) मार्च 1946
Q16.एफ . ए. ओ. ( खाद्य एवं कृषि संगठन ) का मुख्यालय कहा स्थित है ?
(a) न्यूयार्क
(b) वाशिंगटन
(c) रोम
(d) पेरिस
Q17.यूनिसेफ ( UNICEF) के नए कार्यकारी महानिदेशक है –
(a) एंथनी लेक
(b) रॉड्रिगो राटो
(c) सोम मित्तल
(d) एलान ग्रीन स्पैच
Q18.यूरोपीय संघ की संसद ने 14 जनवरी , 2014 को वाणिज्यिक वाहनों से कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन पर कब तक प्रतिबन्ध को मंजूरी प्रदान की ?
(a) 2020 तक
(b) 2015 तक
(c) 2024 तक
(d) 2021 तक
Q19.अंतराष्ट्रीय श्रम संगठन का मुख्यालय है –
(a) पेरिस में
(b) वाशिंगटन में
(c) जेनेवा में
(d) रोम में
Q20.विश्व बैंक के अध्यक्ष है –
(a) पॉल वोल्फोविट्ज
(b) जिम योंग किम
(c) जेम्स वोल्फन्सन
(d) रॉड्रिगो राटो
Q21.संयुक्त राष्ट्र संघ ने निम्नलिखित में से किसे मलाला दिवस घोषित किया ?
(a) 12 जुलाई 2013
(b) 9 अक्टूबर 2012
(c) 12 अक्टूबर 2012
(d) 18 जुलाई 2013
Q.22 भारत में निम्नलिखित में से सर्वाधिक औद्योगीकृत राज्य कौन सा है ?
(a.) पश्चिम बंगाल
(b.) महाराष्ट्र
(c.) राजस्थान
(d.) गुजरात
Q.23 भारत का मल्टीनेशनल कॉमोडिटी एक्सचेंज कहाँ स्थित है ?
(a.) मुंबई
(b.) अहमदाबाद
(c.) बेंगलुरु
(d.) नई दिल्ली
Q.24 पार्क एवेन्यू ब्रांड निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित है ?
(a.) ग्रासिम
(b.) रिलायंस
(c.) रेमंड्स
(d.) रीड एंड टेलर
Q.25 मूलयांकन के किस यूनिट को पेपर गोल्ड कहाँ जाता है ?
(a.) यूरो डॉलर
(b.) पेट्रो डॉलर
(c.) एस0 डी0 आर0
(d.) जी0 डी0 आर0
Q.26 भारतीय रिजर्व बैंक की खुले बाजार की कार्यवाही किसे कहाँ जाता है ?
(a.) स्टॉक्स का क्रय- विक्रय
(b.) विदेशी मुद्रा की नीलामी
(c.) पर्तिभूतियो में व्यापर
(d.) स्वर्ण का क्रय- विक्रय
Q.27 निम्नलिखित में से कौन सी साख निर्धारण( क्रेडिट रेटिंग ) एजेंसी नहीं है ?
(a.) CRISIL
(b.) CARE
(c.) ICRA
(d.) IFCI
Q.28 भारत में साख नियंत्रण किसके द्वारा किया जाता है ?
(a.) केंद्रीय सरकार
(b.) भारतीय रिजर्व बैंक
(c.) भारतीय स्टेट बैंक
(d.) योजना आयोग
Q.29 निगम कर निम्नलिखित में किसके द्वारा लगाया जाता है ?
(a.) राज्य सरकार
(b.) स्थानीय सरकार
(c.) केंद्र सरकार
(d.) केंद्र एंव राज्य सरकार
Q.30 भारत का अधिकतम विदेशी व्यापार किस देश की साथ है ?
(a.) चीन
(b.) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c.) संयुक्त अरब अमीरात
(d.) जापान
Q.31 भारत में गरीबी हटाओं का नारा किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत दिया गया था ?
(a.) दूसरी
(b.) चौथी
(c.) पाँचवी
(d.) नौवीं
Q.32 केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार ग्रांटी अधिनियम का नया नाम कर दिया गया है ?
(a.) महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार ग्रान्टी अधिनियम
(b.) जे0 एल0 नेहरू राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार ग्रान्टी अधिनियम
(c.) सरदार पटेल राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार ग्रान्टी अधिनियम
(d.) उपयुक्त में से कोई नहीं
Q.33 भारत में करेंसी सिक्का की टकसाल कहाँ है ?
(a.) कोलकाता में
(b.) नई दिल्ली में
(c.) नासिक में
(d.) बेंगलुरु में
Q.34 पन्द्रहवे वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन है ?
(a.) एन0 के0 सिंह
(b.) वाई0 वी0 रेड्डी
(c.) सी0 रंगराजन
(d.) अरविन्द पनगढ़िया
Q.35 भारत में निम्नलिखित में से किसका निर्यात होता है ?
(a.) लौह अयस्क
(b.) पेट्रोलियम उत्पाद
(c.) पूंजीगत वस्तुएँ
(d.) अखवारी कागज
निष्कर्ष: दोस्तों इस ब्लॉग में हमनें संयुक्त राष्ट्र संघ से सम्बंधित प्रश्न देने की प्रयास किये है । यदि इसमें किसी भी प्रकार की प्रश्न बनती है । तो बेहिचक हमसे कमेंट के माध्यम से संपर्क करे । उसका रिप्लाई हम जल्द से जल्द देने की कोशिस करेंगे । साथ में मेरे वेबसाइट को सब्सक्राइब भी कर ले । क्योंकि नए- नए पोस्ट का नोटिफिकेशन सबसे पहले आपके पास तक पहुँचेगा । क्योंकि इस तरह की जानकारी को हम डालते रहते है ।
अन्य पाठ भी पढ़े :