amoeba apna bhojan kaise prapt karta hai: दोस्तों इस पोस्ट में हमनें अमीबा भोजन की प्रक्रिया कैसे पूरा करता है । अमीबा का दूसरा नाम क्या है, अमीबा का लक्षण इत्यादि के बारे में बहुत ही सहज ढंग से जानकारी देने की प्रयास किया हूँ । सबसे पहले यदि अमीबा की बात की जाये तो अमीबा एक अनियमिताकार परजीवी है । अर्थात इसका कोई आकार नहीं होता है ।
amoeba apna bhojan kaise prapt karte hain:
अमीबा अपना भोजन फ़ूड बाई द प्रोसेस ऑफ़ डिफ्फुसिओन वेटेड नाम की प्रोसेस द्वारा पूरा करता है । इसका पूरा विस्तार निचे देने की प्रयास किया हूँ । अमीबा अपने बॉडी की सेल मेम्ब्रेन से एक सिंगर लायक प्रोजेक्शन बनाता है, जिसे शुटोपिया कहते है ।
इस फिंगर लायक प्रोजेक्शन की मदद से स्पॉट पार्टिकल को अपने अंदर लेता है । तथा फिर उसकी बॉडी के अंदर कुछ डाइजेसिव एन्जाईएम होते है । यह एंजाइम फ़ूड का डाइजेशन करवाता है । और डाइजेशन करवाने के बाद , जो अंडे डिस्ट्रिक्ट बूट्स चीजे थी । वह बाई द प्रोसेस ऑफ़ डिफ्यूजन अपनी बॉडी से बाहर निकाल देते है।
amiba ka classification:
अमीबा के क्लासिफिकेशन की बात की जाती है । तो अमीबा के क्लासिफिकेशन की जानकारी निचे देने की प्रयास किया हूँ । अमीबा को कुल 7 भागो में क्लासिफिकेशन किया गया है । जिसका नाम निम्न है :-
(i) Kingdom
(ii) Phylum
(iii) Class
(iv) Order
(v) Family
(vi) Genus and
(vii) Species
अमीबा से सम्बंधित और जानकारी प्राप्त करना चाहते है । तो निचे दिए गए लिंक से अधिक से अधिक जानकारी को प्राप्त कर सकते है । अमीबा से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए लिंक – click here
अमीबा का दूसरा नाम :
बहुत आदमी के मन में यह सवाल आता है । की अमीबा का दूसरा नाम क्या है । तो चलिए मैं अमीबा के दूसरे नाम के बारे में बताने जा रहा हूँ । जीव वैज्ञानिक वर्गीकरण का एक वंशज सुनेरोके अमीबा है । जिसके एक सदस्य को अमीबा कहाँ जाता है । इसके सदस्य के अधिकांश जातिया नदी, तालाब , तथा समुन्द्र इत्यादि में पाया जाता है । बहुत से आदमी अमीबा को अमीबाईड भी कहते हैं ।
अमीबा नर है या मादा :
अमीबा, जनन की क्रिया द्विविभाजन प्रक्रिया अर्थात द्विआधारी विखंडन के माध्यम द्वारा अलैंगिक रूप से जनन की क्रिया पूरा करता है । इसमें स्वंग अमीबा दो भागों में विभाजित हो जाती है । और दो नए जीव का निर्माण करती है ।
जिसके कारण स्पस्ट हो जाती है, की अमीबा नर तथा मादा दोनों की भूमिका बहुत ही सरल तरीका से निभाती है । ये भी कह सकते है । अमीबा में नर तथा मादा का विभेदन नहीं होता है । अतः अमीबा नर है या मादा इसका साधारण जवाब यह कह सकते है । अमीबा, जनन की प्रक्रिया दो भागों में विखंडित होकर पूरा करता है ।
अमीबा को कैसे पहचाने :
अमीबा को बहुत ही सरल तरीका से पहचान सकते है । यदि अमीबा को सूक्षमदर्शी से देखते है । तो यह पारदर्शी दिखाई देता है । यह जेली के सामान होता है । इसकी संरचना अनियमित होती है । यह एक रोगकारक परजीवी होता है । क्योंकि यह विभिन्न प्रकार के रोग जीवो में तथा वनस्पतियों में उत्पन्न करता है ।
अमीबा से कौन सी बीमारी होती है?
अमीबा से बहुत ही खतरनाक बीमारी होती है । WHO के अनुसार एंटामोइबा हिस्टोलिटिका मनुष्यों में परजीवी बीमारी के कारण अस्वस्थ तथा मृत्यु का तीसरा मुख्य कारण माना गया है । इससे अमीबायसिस तथा अमीबा पेचिस सामान्य तौर पर होती है ।
यह सामान्य तौर पर विकासशील देशो में आम तौर पर यह फैला हुआ है । यदि किसी को अमीबा पेचिस नाम की बीमारी हो जाती है , तो उसे घबराना नहीं चाहिए । क्योंकि यह आमतौर पर 3 से 7 दिनों तक रहती है । उसके बाद यह अपने आप ठीक हो जाती है ।
अमीबा में श्वसन की क्रिया :
यदि अमीबा में श्वसन की क्रिया की बात की जाये तो अमीबा में शवसन की क्रिया साधारण विसरण द्वारा यह कार्य पूरा करता है । हमारे आसपास के वातावरण में मौजूद ऑक्सीजन कोशिका, झिल्ली के माध्यम से कोशिका में फ़ैल जाती है । और कार्बन डाइऑक्सइड को उसी तरह से बाहर निकाल दिया जाता है । और साइटोप्लाज़्म में मौजूद विसरित ऑक्सीजन का ऑक्सीकरण के लिए उपयोग किया जाता है ।
निष्कर्ष : दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हमने amoeba apna bhojan kaise prapt karta hai, amiba ka classification ,अमीबा का दूसरा नाम, द्विआधारी विखंडन के माध्यम द्वारा अलैंगिक रूप से जनन की क्रिया, अमीबा को कैसे पहचाने, अमीबा से कौन सी बीमारी होती है,
अमीबा में शवसन की क्रिया इत्यादि के बारे में बताने की कोशिस किये है । यदि इसे पढ़ने के बाद किसी भी प्रकार की प्रश्न बनती है । तो बेहिचक हमसे कमेंट के माध्यम से संपर्क करे उसका रिप्लाई हम जल्द से जल्द देने की कोशिस करेंगे ।
अन्य पाठ भी पढ़े :