Asia mahadeep ।। mahadeep kitne hai

Asia mahadeep : महाद्वीप, पृथ्वी की सबसे बड़े भूखंड को महाद्वीप कहाँ जाता है । इस पृथ्वी पर महाद्वीप की संख्या भी बहुत ही ज्यादा है । यदी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद , मन में किसी भी प्रकार की प्रश्न बनती है । जैसे की mahadeep kitne hai तो इसका जवाब होगा । इस दुनिया में सात महाद्वीप है । जिसमे सभी महाद्वीप का नाम निचे बताया गया है ।

(i) एशिया , (ii) यूरोप , (iii) अफ्रीका , (iv) उत्तरी अमेरिका ,(v) दक्षिणी अमेरिका , (vi) दक्षिणी अमेरिका ,(vii) आस्ट्रेलिया ,(viii) अंटार्कटिका

यदी सभी mahadeep ke nam जानने के बाद , दिमाग में यह बात आती है , की सबसे बड़ा महाद्वीप कौन है । तो इसका जवाब होगा । एशिया महाद्वीप ।

Asia mahadeep: एशिया महाद्वीप की जानकारी 

एशिया शब्द की उत्पत्ति हिब्रू भाषा से हुई है । ऐसे तो हिब्रू भाषा में भी बहुत शब्द होता है । जिसका अलग- अलग अर्थ होता है । जिसमे आंसू शब्द एक महत्वपूर्ण शब्द है । जिसके द्वारा एशिया महादेश की उत्पत्ति हुई है । इस शब्द का एक विशेष अर्थ है । आसु शब्द का अर्थ, उदित सूर्य है । एशिया महाद्वीप, विश्व का सम्पूर्ण क्षेत्रफल का 30% भाग में है । इस महादेश से होकर अक्षांशीय गुजरते है । जिनका नाम निम्न है । विषुवत, कर्क एंव आर्कटिक जो इन्ही महाद्वीपों से गुजरती है ।

एशिया महाद्वीपों के दिशाओं में स्थित :

एशिया महाद्वीप के उत्तर में आर्कटिक महासागर , दक्षिण में हिन्द महासागर, पश्चिम में यूराल पर्वत तथा भूमदाय सागर , पूर्व में प्रशांत महासागर है ।

सागर के द्वारा अलग  होने वाली स्थान :

भूमध्य सागर एशिया महाद्वीप एंव यूरोप महाद्वीप की सीमा को अलग करता है । स्वेज नहर और लाल सागर , एशिया को अफ्रीका से अलग करता है । तथा बेरिंग जलसंधि उत्तरी अमेरिका एंव एशिया से अलग करता है । इस दुनिया की जनसँख्या जितनी है । उसमे से 60% जनसंख्या एशिया महाद्वीप में है । इस महाद्वीप  में  अति प्राचीन काल का स्थलखंड , अंगरालैण्ड जो रूस तथा चीन में स्थित है । तथा इसी तरह गोंडवाना जो भारत में स्थित है ।

एशिया महाद्वीप का प्रायद्वीप : 

इस प्रकार के महाद्वीप में तीन मुख्य प्रायद्वीप है । जिसका नाम अरब का प्रायद्वीप, दक्कन का प्रायद्वीप और इंडोचीन का प्रायद्वीप इन सभी प्रायद्वीप में अरब प्रायद्वीप जो है , विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप है ।

Asia mahadeep:विश्व की सबसे ऊँचा :

एशिया महाद्वीप में दुनिया का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर का नाम है । हिमालय पर्वतमाला जो दुनिया का सबसे ऊँचा पर्वतमाला है । इस पर्वत के माउन्ट एवरेस्ट है । जिसकी ऊँचाई 8850 मीटर है । यह पर्वत एशिया महादेश के नेपाल में स्थित है । जहाँ पर इस पर्वत माला को सागरमाथा के नाम से जाना जाता है ।

इसी तरह विश्व का सर्वाधिक विस्तृत पठार तिब्बत का पठार है । तिब्बत पठार का फैलाव 200000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में है । एशिया महाद्वीप में विश्व का सबसे ऊँचा पठार अवस्थित है । जिसका नाम पामीर का पठार है । पामीर के पठार की ऊँचाई लगभग 4875 मीटर है । इसी ऊँचाई के कारण इस पठार को विश्व का छत भी कहाँ जाता है ।

जनसंख्या एंव क्षेत्रफल के अनुसार एशिया महाद्वीप का देश :

इस दुनिया में सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश अर्थात जनसंख्या की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा देश चीन है । एंव सबसे कम क्षेत्रफल वाला देश मालदीव को माना जाता है । तथा क्षेत्रफल के अनुसार विश्व का सबसे बड़ा देश रूस है । विश्व का सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व के वाला देश सिंगापूर को माना जाता है । एशिया के स्थलरुद्ध इसका मतलव यह है । की जिस देश की सीमा समुन्द्र को नहीं छूती है ।

वह देश कजाकिस्तान , अफगानिस्तान , मंगोलिया , नेपाल , भूटान एंव लाओस इत्यादि, ये सभी एशिया के स्थलरुद्ध है । इन सभी स्थलरुद्धो देशो में कजाकिस्तान जो देश है । वह सबसे बड़ा देश है । इस देश के बाद स्थलरुद्ध देश मंगोलिया है । कुछ स्थलरुद्ध देश वैसा है । जिसपर फ़्रांसिसीयो का उपनिवेश था । जैसे की लाओस दक्षिण- पूर्व , एशिया महाद्वीप का मात्र यह देश है । जो फ़्रांसिसीयो का उपनिवेश था ।

एशिया महाद्वीप का सबसे गहरी जलस्थल:

इस महादेश का सबसे लम्बी नदी यांग्सी नदी है । और इसके साथ- साथ मृत सागर है । जिसकी गहराई 397 मीटर है । इसकी गहराई सभी सगरो से अधिक है । एशिया महादेश में विश्व का सबसे गहरा सागरीय गर्त प्रशांत सागर में मेरियाना गर्त है । जिसकी गहराई 11022 मीटर है । यह गर्त एशिया महाद्वीप के फिलीपींस द्वीप समूह के पास व्यवस्थित है ।

Asia mahadeep :विश्व का झील :

एशिया महाद्वीप का बैकाल झील है । जिसकी गहराई धरातल से 1940 मीटर है । एंव समुन्द्र तल से 1485 मीटर है । यह झील विश्व का सबसे गहरी झील है । दूसरा झील जिसका नाम कैस्पियन सागर है । इस झील का दूसरा नाम आंतरिक सागर है । जिसका क्षेत्रफल 371800 वर्ग किलोमीटर है । यह भी एशिया महादेश में स्थित है ।

साइबेरिया से क्या समझते है ?

वैसा भाग जो रूस के एशियाई भाग में स्थित है । उसी को साइबेरिया कहाँ जाता है । विश्व का सबसे बड़े झील एंव विश्व का सबसे गहरे झील है । वह साइबेरिया में स्थित है । एशिया महाद्वीप में ही विश्व की सबसे अधिक ऊँचाई पर खारे पानी का झील है । जिसका नाम पैंगांग झील है । जिसकी ऊँचाई 4267 मीटर ऊँचा है । यह एशिया महाद्वीप के लद्दाख  एंव तिब्बत  में अवस्थित  है ।

माउन्ट एवरेस्ट की जानकारी :

इस पर्वत का नाम जॉर्ज एवरेस्ट के नाम पर रखा गया था । इसके नाम पर पर्वत का नाम इसलिए रखा गया । क्योंकि इसी ने ही माउन्ट एवरेस्ट की व्यवस्थित का पता लगाया था । यह तत्कालीन भारत के महासर्वेक्षक थे । इसे भारत का महासर्वेक्षक रहने का समय 1830 से लेकर 1843 ईस्वी तक था ।

Asia mahadeep  :एवरेस्ट की स्थिति :

इस पर्वत की स्थिति पूर्वी देशांतर में 86 डिग्री 55’40” तथा 27 डिग्री59’16” उत्तरी अक्षांश में स्थित है । इस पर्वत को जब अगल- बगल के स्थलों के औसत मापन द्वारा मापने पर 1954 ईस्वी में 8848 मीटर था ।

एवरेस्ट पर्वत का कुछ अलग -अलग देशो का नाम:

एवरेस्ट पर्वत को नेपाल में सागरमाथा या ब्रह्मण्ड की माता के नाम से जाना जाता है । तिब्बत में कोमोलांग्मा या बर्फ की देवी के नाम से प्रसिद्ध है । इस पर्वत को पृथ्वी का तीसरा ध्रुव कहाँ जाता है ।

एशिया महाद्वीप में वर्षा :

यह विश्व का सबसे बड़ा महादेश है । इस महादेश में सबसे ज्यादा वर्षा होने वाला स्थान मासिनराम है । मासिनराम , भारत देश के मेघालय   में स्थित है । मासिनराम में जो वर्षा होने का स्थान है । वह 11405 मिमी0 है । इससें पहले सबसे अधिक वर्षा होने वाला स्थान चेरापूंजी था ।

विश्व का सबसे ऊँची रेलवे लाइन :

जितनी भी रेलवे लाइन का काम हुआ है । उन सबमे, सबसे ऊँची रेलवे लाइन, चीन देश में बिछाया गया है । जिसमे एक का नाम है । जो चीन के छिंगहाए प्रान्त से लेकर तिब्बत की लहासा तक फैली है । इसकी ऊंचाई 4500 मीटर है ।

निष्कर्ष: दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हमनें Asia mahadeep, mahadeep kitne hai, asia mahadeep mein kitne desh hain , asia mahadeep me kitne desh hai, asia mahadeep ke desh,asia mahadeep map, asia in hindi,एशिया महाद्वीप की सम्पूर्ण जानकारी देने की प्रयास किये है । यदि इसे पढने के बाद किसी भी प्रकार की प्रश्न बनती है । तो बेहिचक हमसे कमेंट के माध्यम से संपर्क करे । उसका रिप्लाई हम जल्द से जल्द देने की कोशिस करेंगे ।

अन्य पाठ भी पढ़े :  

Leave a Comment