baudh dharm: यदि भविष्य में शिक्षक बनने का सोचे है । तो इसके लिए बीएड या डीएलएड कोर्स करना पड़ता है । जिसमें बीएड कोर्स करना चाहते है । इसके लिए बीएड एंट्रेंस फॉर्म भरने के बाद इसकी सिलेबस की भी तैयारी करनी परती है । जिस सिलेबस में बौद्ध धर्म से सम्बंधित प्रश्न भी पूछा जाता है । इसलिए हमनें baudh dharm से सम्बंधित MCQ प्रश्न देने की प्रयास किये है । क्योंकि बीएड प्रवेश परीक्षा में MCQ प्रश्न ही पूछा जाता है । जहाँ से तैयारी करके अच्छा से अच्छा मार्क प्राप्त कर सकते है ।
Q1.द्वितीय बौद्ध संगीति 383 ई0 पू 0 में कालाशोक के शासनकाल में हुई थी इस संगीति के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) महाकश्यप
(b) सर्वकामिनी
(c) मोगलीपुत्त तिस्स
(d) अश्वघोष
Q2.baudh dharm में पहला विभाजन किस संगीति के दौरान हुआ ?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
Q3.ऋग्वेद में बिहार के क्षेत्र को क्या कहकर सम्बोधित किया गया है ?
(a) कीकट
(b) किटक
(c) ककिट
(d) कटकी
Q4.बिहार के किस स्थान से ताम्रपाषाणयुगीन काले – लाल मृदभांड प्राप्त हुए है ?
(a) चेचर
(b) मनेर
(c) राजगीर
(d) चरांद
Q5.बौद्ध साहित्य के अनुसार पावा में चुन्द स्वर्णकार के यहाँ भोजन करने के पश्चात भगवान बुद्ध की कितनी वर्ष की आयु में कुशीनगर में मृत्यु हो गई ?
(a) 80 वर्ष
(b) 70 वर्ष
(c) 75 वर्ष
(d) 65 वर्ष
Q6.महावीर का विवाह किसके साथ हुआ था ?
(a) यशोधरा
(b) वजीरा
(c) यशोदा
(d) इनमे से कोई नहीं
Q7.महावीर ने कितने वर्ष की अवस्था में गृह त्याग किया था ?
(a) 20 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 35 वर्ष
Q8.महावीर ने अपना पहला उपदेश कहा दिया था ?
(a) भागलपुर
(b) राजगीर
(c) पटना
(d) वैशाली
Q9.प्रथम जैन सभा का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ इसी सभा में जैन धर्म स्वेताम्बर और दिगम्बर दो भागो में विभग्त हो गया था इसका समय क्या रहा था ?
(a) 322 – 29 ई 0 पू 0
(b) 422- 29 ई 0 पू 0
(c) 226 ई 0 पू 0
(d) इसमें से कोई नहीं
Q10.सिद्धार्थ ( महत्मा बुद्ध ) के माता – पिता का क्या नाम था ?
(a) यशोदा , छदंक
(b) महामाया , शुद्धोधन
(c) त्रिशाला , शुद्धोधन
(d) इनमे से कोई नहीं
Q11.सूचि -I तथा सूचि -II को सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के निचे दिए गए सही कूट को चुनिए –
सूचि -I ( बौद्ध संगीति )
प्रथम बौद्ध संगीति , 483 ई 0 पू 0
द्वितीय बौद्ध संगीति , 383 ई 0 पू 0
तृतीय बौद्ध संगीति , 250 ई 0 पू 0
सूचि -II ( स्थान )
राजगृह ( बिहार )
वैशाली ( बिहार )
पाटलिपुत्र ( बिहार )
कुण्डलवन ( कश्मीर )
(a) (b) (c) (d)
(A) 1 2 4 3
(B) 1 4 2 3
(C) 2 1 4 3
(D) 1 2 3 4
Q12.बिम्बिसार मगध की गद्दी पर कब बैठा था ?
(a) 445 ई 0 पू 0
(b) 455 ई 0 पू 0
(c) 545 ई 0 पू 0
(d) 555 ई 0 पू 0
Q13.बिम्बिसार की मृत्यु के बाद 493 ई 0 पू 0 में अजातशत्रु मगध की गद्दी पर बैठा , इसका उपनाम क्या था ?
(a.) कुणिक
(b.) काकवर्ण
(c.) सर्वक्षत्रांतक
(d.) इनमे से कोई नहीं
Q14.अजातशत्रु ने मगध पर 32 वर्षो तक शासन किया , वह किस धर्म का अनुयायी था ?
(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) वैष्णव धर्म
(d) इसमें से कोई नहीं
Q15.उदयभद्र के बाद मगध की गद्दी पर कौन बैठा था ?
(a) नागदशक
(b) मुण्डक
(c) अनरुद्ध
(d) शिशुनाग
Q16.सेल्यूकस ने अपनी पुत्री की शादी ( हेलन ) किस भारतीय शासक के साथ की थी ?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) अशोक
(c) बिन्दुसार
(d) अजातशत्रु
Q17.चन्द्रगुप्त मौर्य की मृत्यु के बाद मगध की गद्दी पर कौन बैठा ?
(a) बिन्दुसार
(b) बिम्बिसार
(c) अशोक
(d) अजातशत्रु
Q18.बिन्दुसार किस धर्म का अनुयायी था ?
(a) baudh dharm
(b) जैन धर्म
(c) अजीविक
(d) ब्राह्मण धर्म
Q19.अशोक की माता का क्या नाम था ?
(a) दत्तदेवी
(b) सुषांगी
(c) सुभद्रा
(d) सुभद्रांगी
Q20.अशोक मगध की गद्दी पर कब बैठा था ?
(a) 261 ई0 पू 0
(b) 298 ई 0 पू 0
(c) 269 ई 0 पू 0
(d) 267 ई 0 पू 0
Q21.मौर्य वंश का अंत कब हुआ था ?
(a) 175 ई0 पू 0
(b) 185
(c) 170
(d) 165
Q22.भारतीय इतिहास में भारत की पहली राजधानी होने का गौरव है –
(a) वैशाली को
(b) राजगीर को
(c) पाटलिपुत्र को
(d) इनमे से कोई नहीं
Q23.महावस्तु नमक बौद्ध ग्रन्थ में राजगीर में दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व में कितने प्रकार के शिल्पियों का वर्णन है ?
(a) 6 प्रकार
(b) 36 प्रकार
(c) 18 प्रकार
(d) 32 प्रकार
Q24. बिम्बिसार के दरबार में उस वास्तुकार का नाम बताए जिसने
राजगृह ( राजधानी) का निर्माण किया ?
(a) श्यामनन्द
(b) महागोविंद
(c) परमंदक श्रीदयाक
(d) श्रीदयाक
Q25.सुल्तानगंज का अजगैबीनाथ मंदिर तथा कहलगांव के समीप गुफाएँ किस कल में निर्मित हुए थे ?
(a) गुप्तकाल
(b) मौर्यकाल
(c) चोल काल
(d) इनमे से कोई नहीं
Q26.ऐसा कौन सा जीव है जिसका उम्र 200 वर्ष होता है ?
(a) बकरी और बैल
(b) कछुआ और बरगद
(c) चींटी और कॉकरोज
(d) बन्दर और घोड़ा
Q27.ऐसा कौन सा जीव है जो मात्रा 1-2 सप्ताह जीवित रहता है ?
(a) बिल्ली
(b) खरगोश
(c) चमगादड़
(d) तितली
Q28.ऐसा कौन सा जीव है । जिसका उम्र 15 वर्ष होता है ?
(a) कबूतर
(b) बत्तख
(c) कौआ
(d) मगरमच्छ
Q29.ऐसा कौन सा पौधा है जिसका उम्र 4-5 माह होता है ?
(a) गेहूँ का पौधा
(b) आलू का का पौधा
(c) हल्दी का पौधा
(d) केला का पौधा
Q30.ऐसा कौन सा वृक्ष है जिसका उम्र 3000-4000 वर्ष तक होता है ?
(a) आम का वृक्ष
(b) सिकोया का वृक्ष
(c) नारियल का वृक्ष
(d) पीपल का वृक्ष
Q31.हाथी का उम्र कितना वर्ष होता है ?
(a) 70 वर्ष
(b) 50 वर्ष
(c) 90 वर्ष
(d) 65 वर्ष
Q32.चील का उम्र कितना होता है ?
(a) 20 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 90 वर्ष
(d) 60 वर्ष
Q.33 मगरमच्छ का उम्र कितना होता होता है ?
(a) 40 वर्ष
(b) 60 वर्ष
(c) 90 वर्ष
(d) 120 वर्ष
Q34.तोता का उम्र कितना होता है ?
(a) 140 वर्ष
(b) 120 वर्ष
(c) 160 वर्ष
(d) 180 वर्ष
Q35.बिल्ली का उम्र कितना वर्ष तक का होता है ?
(a) 15-20 वर्ष
(b) 20-35 वर्ष
(c) 35-40 वर्ष
(d) 40-45 वर्ष
Q36.कुत्ता का उम्र कितना होता है ?
(a) 10-20 वर्ष
(b) 20-30 वर्ष
(c) 30-40 वर्ष
(d) 40-50 वर्ष
निष्कर्ष : दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हमनें बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए baudh dharm, बौद्ध धर्म से सम्बंधित mcq प्रश्न बताने की कोशिस किये है । यदि इसे बढ़ने के बाद किसी भी प्रकार की प्रश्न बनती है । तो बेहिचक हमसे कमेंट के माध्यम से संपर्क करे । उसका रिप्लाई हम जल्द से जल्द देने की कोशिस करेंगे । साथ में मेरे वेबसाइट को सब्सक्राइब भी कर लीजिए । जिससे की नए पोस्ट का नोटिफिकेशन सबसे पहले आपके पास पहुँचे । क्योंकि इस तरह की जानकारी इस वेबसाइट पर डालते है ।
अन्य प्रकार का पाठ भी पढ़े :
Thanks