दोस्तों इस पोस्ट में हमनें bihar bed से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी देने की प्रयास किये है । यदि इस तरह के पोस्ट में किसी भी प्रकार की कोई सुझाव तथा किसी भी प्रकार की कोई राय हो तो निचे कमेंट के माध्यम से दे सकते है । उसका अपडेट हम जल्द से जल्द देने की कोशिस करेंगे ।
bihar bed: जिस प्रकार अन्य राज्य में भी बीएड एंट्रेंस की परीक्षा होती है । उसी प्रकार bihar bed entrance exam होती है । और उस एग्जाम में वही विद्यार्थी भाग लेते है । जो शिक्षक बनने की सपना को देखते है । क्योंकि टीचर का जब वैकेंसी निकलता है । उस वैकेंसी में एलिजिबिटी के तौर पर bed/deled को कम्पल्सरी कर दिया गया है । इसलिए शिक्षक का सपना देखने वाले व्यक्ति को bed/deled कोर्स करना बहुत ही जरुरी हो जाता है ।
bihar bed में नामांकन की प्रक्रिया :
यदि बिहार से बीएड कोर्स करना चाहते है । तो इसके लिए सबसे पहले एंट्रेंस देना पड़ता है । जो एंट्रेंस वर्ष में एक बार होता है । अर्थात वर्ष के मई, जून महीने के आसपास इसका सभी प्रोसेस होता है । यदि इस प्रकार का bihar bed entrance में भाग लेना चाहते है । तो इसके लिए अलग सिलेबस आता है ।
जो उस सिलेबस के अनुसार तैयारी करना पड़ता है । क्योंकि जीतनी अच्छा तैयारी करेंगे । उतना ही अच्छा रिजल्ट होगा । और उस हिसाब से उतना ही अच्छा कॉलेज मिलेगा । यदि आप किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है । तो भी इस प्रकार के bihar bed entrance exam को क्वालीफाई करना ही पड़ता है ।
Bihar B.Ed CET 2022 Overview:
इस प्रकार की परीक्षा को कंडक्ट करने के लिए , नोडल यूनिवर्सिटी Lalit narayan mithila university को सौपा गया है । यह एग्जाम स्टेट लेवल की है । bihar bed official website निचे दिया गया है । जहाँ से 2022 से 2024 सेशन में एडमिसन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है । तथा अन्य प्रकार की जानकारी इस प्रकार के ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है ।
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए लिंक, click here
bihar bed entrance exam pattern 2022:
bihar cet bed examination में 120 प्रश्न रहता है । प्रत्येक प्रश्न 1 मार्क का रहता है । तथा समय 2 घंटा अर्थात 120 मिनट का रहता है । जो की प्रत्येक प्रश्न को बनाने के लिए 2 मिनट का समय मिलता है । इस प्रकार की एग्जाम को केवल ऑफलाइन मोड में ही दे सकते है । इसको बनाने के लिए OMR शीट दिया जाता है । इस एग्जाम के सभी प्रश्न मल्टी ऑप्शनल होता है । जिसमे कोई एक ही सही रहता है । bihar bed entrance exam 2022 में नेगेटिव मार्किंग नहीं रहता है ।
topic wise marks:
इस एग्जाम में टॉपिक वाइज मार्क्स इस प्रकार से रहता है :-
S. NO | Subjects | Number of questions | marks |
1. |
General Hindi ( सामान्य हिंदी ) |
15 | 15 |
2. | General English Comprehension (Regular & Distance Mode) Or General Sanskrit Comprehension (Shiksha Shastri) | 15 | 15 |
3. | General Awareness | 40 | 40 |
4. | Logical & Analytical Reasoning | 25 | 25 |
5. | Teaching-Learning Environment in Schools | 25 | 25 |
Total | 120 | 120 |
bihar bed entrance exam syllabus:
बिहार बीएड सिलेबस की जानकारी निचे दिया गया है । जो निम्न है :-
S. NO | Subjects | Topics |
1. |
General Hindi ( सामान्य हिंदी ) |
• उपसर्ग और प्रत्यय • रस/छन्द/अलंकार, पर्यायवाची/विपरीतार्थक शब्द • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द • पर्यायवाची/ विपरीतार्थक • संधि/समास • मुहावरों और लोकोक्तियाँ/कहावतें • गद्यांश • रिक्त स्थान की पूर्ति • व्याकरण |
2. |
General English Comprehension (सामान्य अंग्रेजी समझ) |
• Fill in the Blanks • Spelling Error • One-word Substitution • Antonyms/Synonyms • Idioms & Phrases |
3. |
General Awareness (सामान्य जागरूकता) |
• General Science
• Five-year plan • Current Affairs • Other Miscellaneous Questions • History • Geography • Polity |
4. |
Logical & Analytical Reasoning (तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क) |
• Syllogism
• Statement and Conclusions • Statement and Assumptions • Deriving Conclusion • Assertion and Reason • Question-related to social Issue • Statement and Arguments • Situation Reaction Tests • Cause and Effect, Analytical Reasoning • Statement and Courses of Action • Punch lines |
5. |
Teaching-learning environment in School (स्कूल में अध्यापन-अधिगम का माहौल) |
• Teaching and Learning Process; Ideal teacher, Effective Teaching, Handling of Students, Classroom Communication, etc.
• Curricular and Extra-Curricular Activities. • Management of Human Resources in School – Principal, Teachers, and Non – Teaching Staffs. • Physical Environment: Elements of Positive Learning Environment. • Management of physical Resources in School – Need & Effect. • Students Related Issues; Teacher Students relationship, Motivation, Discipline, Leadership, etc.
|
bihar cet exam important dates 2022 :
bihar cet exam के लिए डेट्स जारी कर दिया गया है । जो निम्न है :-
Date | Perticulers |
---|---|
25.04.2022 to 17.05.2022 | Submission of Online Application Form |
18.05.2022 to 21.05.2022 | Submission of Online Application Form (With late fee) |
22.05.2022 to 24.05.2022 (if any) | Editing of online Application |
09.06.2022 and onwards | Date of Issue of Admit Card |
23.06.2022 (Thursday) | Date of Entrance Test |
11.08.2022(Thursday) | 1st राउंड सीट अल्लोत्मेंट |
29.08.2022 | 2nd राउंड सीट अल्लोत्मेंट |
bihar bed entrance exam important link :
इस प्रकार के लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट bihar bed अप्लाई , लॉगिन एंव अन्य प्रकार का भी काम को कर सकते है :-
bihar bed official website | biharcetbed-lnmu.in |
online apply | click here |
bihar bed cet login | click here |
Guidelines For Online Registration | click here |
Activate your account | click here |
Video Guidelines For Online Registration | click here |
Guidelines for filling application form | click here |
निष्कर्ष : इस पोस्ट में हमनें बिहार बीएड, बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम, बिहार बीएड नामांकन की प्रक्रिया, बिहार बीएड ओवरव्यू 2022, बिहार बीएड एग्जाम पैटर्न इत्यादि के बारे में बताने की कोशिस किये है । यदि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद किसी भी प्रकार की क्वेश्चन बनती है । तो बेहिचक हमसे कमेंट के माध्यम से पूछे उसका जवाब हम जल्द से जल्द देने की कोशिस करेंगे ।
अन्य पाठ भी पढ़े :
Thanks
Thanks
thanks