bihar bed entrance exam प्रश्न पत्र I भारतीय राज्यव्यवस्था I बीएड mcq क्वेश्चन

bihar bed entrance exam:इस बार यदि बीएड करना चाहते है । तो इसके लिए सबसे पहले ऑनलाइन अप्लाई करना परता है । यदि ऑनलाइन अप्प्लाई कर देते है । उसके बाद आपका एडमिट कार्ड जेनेरेट होगा । उसके बाद दिए गए समय पर आपका एग्जाम लिया जायेगा । इस बार भी एग्जाम लेने  का प्रभार अर्थात नोडल यूनिवर्सिटी lnmu darbhanga को ही सौपा गया है ।

इस bihar bed entrance exam परीक्षा में यदि भाग लेना चाहते है । तो इसके लिए सबसे पहले तैयारी करना परता है । जिसमे निम्न प्रकार का क्वेश्चन पूछा जाता है । जो क्वेश्चन भारतीय राज्यव्यवस्था से संबंधित है । यह क्वेश्चन निचोरा हुआ क्वेश्चन है । इस प्रकार की क्वेश्चन को पूछने की अधिक से अधिक संभावना है । इसलिए इस प्रकार के क्वेश्चन को ध्यान से पढ़े । पढ़ते समय जो लाल रंग से रंगी हुई जो शब्द तथा वाक्य मिलेंगे वही उस प्रश्न का उत्तर होगा ।

Q.(1.)  भारत में पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कब किया गया था ?

(a.) 1962

(b.) 1966

(c.) 1978

(d.) 1987

Q.(2.) संविधान सभा ने भारत के संविधान को कब अंगीकृत किया गया था ?

(a.) 26 जनवरी 1950

(b.) 15 अगस्त 1947

(c.) 30 अगस्त 1950

(d.) इनमें से कोई नहीं 

Q.(3.) हमने विश्व के किस राष्ट्र के संविधान से अपने मूल अधिकारों की संकल्पना ग्रहण की है ?

(a.) यु 0 के0

(b.) कनाडा 

(c.) रूस 

(d.) यू0 एस0 ए0

Q.(4.) यदि राष्ट्रपति का पद खाली है, तो उसे कितनी अवधि के अंदर भरना आश्यक है ?

(a.) 1 वर्ष 

(b.) 2 वर्ष 

(c.) 3 वर्ष 

(4.) 6 माह 

Q.(5.) भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद जम्मू तथा कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देता है ?

(a.) 324

(b.) 311

(c.) 370

(d.) 356

Q.(6.) राज्य सभा के सदस्य का कार्यकाल होता है ?

(a.) 5 वर्ष 

(b.) 6 वर्ष 

(c.)  2 वर्ष 

(d.) इनमें से कोई नहीं ।

Q.(7.) निम्नलिखित में से कौन लगातार दो बार निर्वाचित हुए है ?

(a.) बी0 डी0 जत्ती

(b.) जी0 एस0 पाठक 

(c.) भैरोसिंह शेखावत 

(d.) मोहम्मद हामिद अंसारी

Q.(8.) मंत्रिमंडल पद्धति तथा सामूहिक जिम्मेदारी निम्नलिखित में से किस देश की देन है ?

(a.) आयरलैंड

(b.)  यूनाइटेड स्टेंट्स

(c.) भारत 

(d.) ब्रिटेन 

Q.(9.) भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे ?

(a.) जाकिर हुसैन 

(b.) डॉ0 एस0 राधाकृष्णन 

(c.) वि0 वि0 गिरी 

(d.) जी0 एस0 पाठक 

bihar bed entrance exam:-

Q.(10.) राष्ट्रपत्ति के निर्वाचन से सम्बंधित विवादों का निर्णय किसके द्वारा किया जाता है ?

(a.) मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा 

(b.) सर्वोच्च न्यायलय द्वारा 

(c.) संयुक्त संसदीय समिति द्वारा 

(d.) लोक सभा अध्यक्ष द्वारा 

Q.(11.) संविधान के अनुच्छेद 368 का संबंध किससे है ?

(a.) संविधान संसोधन प्रक्रिया से 

(b.) आपातकालीन उपबंध से 

(c.) वित्त आयोग के गठन से 

(d.) निर्वाचन आयोग के गठन से 

Q.(12.) 370वा अनुच्छेद किस राज्य से सम्बंधित है ?

(a.) हिमाचल प्रदेश 

(b.) अरुणाचल प्रदेश 

(c.) जम्मू और कश्मीर 

(d.) मणिपुर 

Q.(13.) राष्ट्रपत्ति एंव उपराष्ट्रपति दोनों पदों की रिक्तिता की स्थिति में कौन राष्ट्रपत्ति का पद सँभालता है ?

(a.) सर्वोच्च न्यायलय का मुख्य न्यायधीश 

(b.) लोकसभा का अध्यक्ष 

(c.) राज्य सभा का उपाध्यक्ष 

(d.) भारत का महाधिवक्ता 

Q.(14.) इनमें से कौन सा मौलिक अधिकार नहीं है ?

(a.) समानता का अधिकार 

(b.) शोषण के विरूद्ध अधिकार 

(c.) सवतंत्रता का अधिकार 

(d.) इनमें से कोई नहीं ।

Q.(15.) किसी भी सदन का सदस्य नहीं होते हुए भी संसद में भाग लेता है ?

(a.) महान्यायवादी 

(b.) सुप्रीम कोर्ट का मुख्य न्यायधीश 

(c.) उपराष्ट्रपति 

(d.) रिजर्व बैंक का गवर्नर 

Q.(16.) राज्य सभा को स्थायी सदन कहा जाता है, क्योंकि 

(a.) सभी सदस्य आजीवन सदस्य होता है ।

(b.) इसे कभी भंग नहीं किया जा सकता है ।

(c.) एक तिहाई सदस्य प्रत्येक दो वर्ष पश्चात सेवनिर्वित हो जाते है ?

(d.) यह पूरे वर्ष के दौरान सत्र में बनी रहती है ।

Q.(17.) संविधान में संसोधन नहीं किये जा सकते है ?

(a.) लोकसभा तथा राज्य सभा के साधारण बहुमत से 

(b.) संसद सदस्यों के 2/3 बहुमत से 

(c.) संसद सदस्यों के 2/3 व राज्यों के 1/3 बहुमत से 

(d.) जनमत संग्रह से ।

Q.(18.) कार्यकाल पूर्ण होने से पूर्व भारत के राष्ट्रपत्ति को उनके पद से कौन हटा सकता है ?

(a.) प्रधानमंत्री 

(b.) उपराष्ट्रपति 

(c.) उच्चतम न्यायलय के मुख्य न्यायधीश 

(d.) संसद द्वारा महाभियोग लगाकर 

bihar bed entrance exam:-

प्रश्न पत्र I भारतीय राज्यव्यवस्था I बीएड mcq क्वेश्चनQ.19 दो या दो से अधिक राज्य मिलकर एक संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग रख सकते है, इस प्रकार की व्यवस्था संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है ?

(a.) अनुच्छेद 315

(b.) अनुच्छेद 218 

(c.) अनुच्छेद 142 

(d.) अनुच्छेद 317

Q.20 निम्नलिखित में से कौन सी शक्ति राष्ट्रपत्ति के प्रशासनिक शक्तिओं में शामिल नहीं है ?

(a.) महान्यायवादी की नियुक्ति 

(b.) लोकसभा का विघटन 

(c.) संघ लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति 

(d.) वित् आयोग का गठन 

Q.21 भारत के राष्ट्रपत्ति कौन है ?

(a.) प्रतिभा पाटिल 

(b.) मीरा कुमार 

(c.) हामिद अंसारी 

(d.) रामनाथ कोविंद 

Q.22 न्यायपालिका से कार्यपालिका के पृथक्करण की व्यवस्था किस अनुच्छेद में है ?

(a.) अनुच्छेद 59

(b.) अनुच्छेद 63

(c.) अनुच्छेद 50 

(d.) अनुच्छेद 69

Q.23 किस संविधान संसोधन के द्वारा लोकसभा तथा विधानसभा की सदस्य संख्या को 2026 तक अपरिवर्तित कर दिया गया है ?

(a.) 84 वा

(b.) 95 वा 

(c.) 94 वा 

(d.) 99 वा 

Q.24 राज्यपाल विधानसभा में 1 तथा विधानपरिषद में कुल सदस्य संख्या के कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है ?

(a.) 1/5

(b.) 1/6

(c.) 1/8

(d.) 15 प्रतिशत

Q.25 भारत का राष्ट्रीय फूल कौन सा है ?

(a.) गुलाब

(b.) गेंदा

(c.) चमेली

(d.) कमल  

Q.26 निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?

(a.) प्रधान मंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपत्ति करता है 

(b.) संघ की कार्यपालिका शक्ति प्रधानमंत्री में निहित होती है 

(c.) प्रधान मंत्री लोक सभा में बहुमत दल का नेता होता है 

(d.) इनमें से कोई नहीं ।

Q.27 राष्ट्रपत्ति किसी विधेयक को कितने दिन अपने पास रख सकता है ?

(a.) 14 दिन 

(b.) 20 दिन 

(c.) 6 माह 

(d.) कोई निश्चित नहीं होता है ।

Q.28 लोकसभा के कार्यकाल की अवधी कितनी है ?

(a.) 5 वर्ष 

(b.) 6 वर्ष 

(c.) 4 वर्ष 

(d.) कोई निश्चित नहीं है ।

Q.29 भारतीय राष्ट्रगान की पूरी धुन को बजाने में कितना समय लगता है ?

(a.) 47 सेकंड 

(b.) 50 सेकंड 

(c.) 52 सेकंड 

(d.) 60 सेकंड 

Q.30 संविधान के किस उपबंध ने केंद्र सरकार को सेवा कर लगाने और उसकी व्याप्ति बढ़ाने का अधिकार दिया ?

(a.) सूची- I, अनुसूची -vII

(b.) सूची- III, अनुसूची -vII

(c.) अनुच्छेद 248 के अंतर्गत अवशिस्ट शक्तियाँ

(d.) आपातकालीन शक्तियाँ 

निष्कर्ष : दोस्तों इस पोस्ट में हमने bihar bed entrance exam प्रश्न पत्र I भारतीय राज्यव्यवस्था I बीएड mcq क्वेश्चनबिहार बीएड के लिए भारतीय राजव्यवस्था से सम्बंधित क्वेश्चन बताने की प्रयास किये है । यदि इसे पढ़ने के बाद किसी भी प्रकार की क्वेश्चन यदि आपके मन में बनता है । तो निसंकोच हमसे कमेंट के माध्यम से पूछे उसका रिप्लाई हम जल्द से जल्द देने की कोशिस करेंगे । धन्यवाद 

अन्य पाठ भी पढ़े :

2 thoughts on “bihar bed entrance exam प्रश्न पत्र I भारतीय राज्यव्यवस्था I बीएड mcq क्वेश्चन”

Leave a Comment