uses of convex mirror ,दर्पण:- दर्पण एक ओर से पेंट की हुई रहती है । तथा दूसरी तरफ से बिना पेंट का ही रहता है । दर्पण का प्रकार निम्न है । जो निचे दिया गया है । दर्पण दो प्रकार के होते है :- (i) समतल दर्पण (ii) गोलीय दर्पण
(i) समतल दर्पण:- जिस दर्पण का प्रयोग सिर्फ चेहरा देखने के लिए किया जाता है । अर्थात जिस दर्पण का प्रतिबिम्ब वस्तु के आकार के बराबर ही बनता है । वह समतल दर्पण के ही अंतर्गत आता है । इस दर्पण में किसी वस्तु को देखने पर न तो कोई रंग तथा न ही कोई रूप में कोई फर्क पड़ता है ।
(ii) गोलीय दर्पण :- वैसा दर्पण जो किसी खोखले गोले का एक भाग होता है । वह गोलीय दर्पण कहलाता है ।
गोलीय दर्पण दो प्रकार के होते है ।
(i) अवतल दर्पण
(ii) उत्तल दर्पण
what is concave and convex mirror:अवतल दर्पण(concave mirror) :- गोलीय दर्पण का वैसा भाग, जिसके पृष्ठ अर्थात पीठ वाले भाग पर रंगी हुई रहती है । उस दर्पण को अवतल दर्पण के अंतर्गत रखा जाता है । यह दर्पण, गोलीय दर्पण का एक टुकड़ा होता है । जिसके पीठ वाले भाग को पेण्ट करके अवतल दर्पण बनाया जाता है। यह दर्पण काफी उपयोगी होता है । क्योंकि इस दर्पण का उपयोग काफी जगहों पर किया जाता है ।
इस दर्पण का दूसरा नाम अपसारी दर्पण है ।
अवतल दर्पण का उपयोग
इस दर्पण का उपयोग काफी जगहों पर किया जाता है । इस दर्पण के उपयोग करने का कुछ उदाहरण निचे देने की प्रयास करने जा रहा हूँ । अवतल दर्पण का उपयोग निम्न है :
(i) इस दर्पण का उपयोग दाढ़ी बनाने में किया जाता है । क्योंकि छोटे आकार का दाढ़ी बड़े आकार में दिखाई देते है । जब छोटे आकार का दाढ़ी बड़े आकार में दिखाई देता है । तो दाढ़ी बनाने में बहुत ही सुविधा होती है ।
(ii) इस दर्पण का उपयोग डॉक्टर लोग भी गले, कान, नाक तथा आँख के इलाज के लिए करते है । इसके साथ- साथ कई ऐसे कामो में इस दर्पण का उपयोग किया जाता है ।
what is convex mirror:उत्तल दर्पण(convex mirror) :- गोलीय दर्पण का वह भाग, जिसका अंदर वाला भाग रंगी होती है । वह उत्तल दर्पण कहा जाता है । इस दर्पणों का भी उपयोग काफी महत्वपूर्ण जगहों पर किया जाता है ।
उत्तल दर्पण का दूसरा नाम अभिसारी दर्पण है ।
what are the uses of convex mirror:उत्तल दर्पण का उपयोग
इस दर्पण का भी उपयोग काफी जगहों पर किया जाता है । जिसका कुछ उदाहरण निचे बताने की कोशिस करता हूँ :
(i) उत्तल दर्पण का उपयोग बड़े- बड़े यानों अर्थात बस, ट्रक तथा कार इत्यादि में इस दर्पण का उपयोग किया जाता है ।
(ii) प्रेसर कुकर में उत्तल दर्पण का उपयोग किया जाता है ।
(iii) सूक्षमदर्शी में उत्तल दर्पण का प्रयोग किया जाता है ।
difference between concave and convex mirror:उत्तल दर्पण एंव अवतल दर्पण में अंतर
उत्तल दर्पण :
(i) इस दर्पण में परावर्तक सतह बाहर की ओर उभरा होता है । जबकि अवतल दर्पण परावर्तक सतह अंदर की ओर उभरा होता है ।
(ii) उत्तल दर्पण पर पड़ने वाला प्रकाश बाहर की ओर प्रतिबिम्बित होता है । एंव अवतल दर्पण अपने पर पड़ने वाले प्रकाश को अपने अंदर की ओर प्रतिबिम्बित करता है ।
(iii) इस दर्पण में प्रतिबम्ब दर्पण के पीछे, सीधा , वस्तु से छोटा तथा आभासी प्रतिबिम्ब बनता है । अवतल दर्पण में प्रतिबिम्ब वास्तविक एंव उल्टा बनता है ।
(iv) उत्तल दर्पण में प्रतिबिम्ब बनने के लिए केवल दो ही परिस्थिति जिम्मेदार रहती है । परन्तु अवतल दर्पण में प्रतिबिम्ब बनने के लिए छह परिस्थिति जिम्मेदार होती है ।
(v) उत्तल दर्पण में बना प्रतिबिम्ब वस्तु के आकार से छोटा होता है । परन्तु अवतल दर्पण में बना प्रतिबिम्ब हमेशा वस्तु से बड़ा होता है ।
कुछ वस्तुनिष्ट प्रश्न एंव उसका उत्तर :-
Q.1 दाढ़ी बनाने के लिए किस प्रकार की दर्पण का प्रयोग किया जाता है :-
उत्तर:- अवतल दर्पण का
Q.2 बस या ट्रक के साइड मिरर के रूप में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर :- उत्तल दर्पण का
Q.3 किसी भी प्रकार की रोगी, गला तथा नाक, कान के बीमारी में चिकित्सक द्वारा किस प्रकार का दर्पण का प्रयोग किया जाता है ।
उत्तर :- अवतल दर्पण का
Q.4 प्रेशर कुक्कर में किस प्रकार का दर्पण का प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर :- उत्तल दर्पण का
Q.5 फोकस दुरी, वक्रता त्रिज्या की कितनी गुनी होती है ?
उत्तर :- आधी होती है ।
Q.6 ध्रुव को किससे सूचित किया जाता है ?
उत्तर:- p से
Q.7 वक्रता केंद्र को किससे सूचित किया जाता है ?
उत्तर :- c से
Q.8 जब वस्तु अन्नत पर स्थित हो तो उसका प्रतिबिम्ब कहा पर बनता है ?
उत्तर :- फोकस पर
Q.9 जब वस्तु अन्नत तथा वक्रता केंद्र पर स्थित हो तो उसका प्रतिबिम्ब कहा पर बनता है ?
उत्तर :- फोकस एंव वक्रता केंद्र के बिच
Q.10 गोलिय दर्पण के केंद्रीय भाग को क्या कहा जाता है ?
उत्तर :- वक्रता केंद्र
Q.11 जब वस्तु वक्रता केंद्र पर हो तो उसका प्रतिबिम्ब कहा पर बनता है ?
उत्तर :- वक्रता केंद्र पर
Q.12 दर्पण में प्रतिबिम्ब की दुरी को किससे सूचित किया जाता है ?
उत्तर :- v से
Q.13 दर्पण में वस्तु की दुरी को किससे सूचित किया जाता है ?
उत्तर :- u से
Q.14 दर्पण में फोकस दुरी को किससे सूचित किया जाता है ?
उत्तर :- f से
Q.15 दर्पण की चौरई को क्या नाम दिया गया है ?
उत्तर :- द्वारक
Q.16 किरण पुंज किसे कहा जाता है ?
उत्तर :- किरणों के समूह को
Q.17 पारदर्शी क्या होता है ?
उत्तर :- जिसमे प्रकाश आर पार कर जाता हो ।
Q.18 जिसमे प्रकाश आर पार नहीं कर पाटा है, उसे कहा जाता है ?
उत्तर:- अपारदर्शी ।
Q.19 दर्पण के मध्य बिंदु को क्या कहा जाता है ?
उत्तर :- ध्रुव ।
Q.20 जब वस्तु अंनत पर स्थित हो तो उसका प्रतिबिम्ब कहाँ पर बनता है ?
उत्तर :- फोकस पर ।
निष्कर्ष : दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने convex mirror, uses of convex mirror, why do we prefer a convex mirror in vehicles,दर्पण, अवतल दर्पण तथा उत्तल दर्पण,उत्तल दर्पण एंव अवतल दर्पण में अंतर,इत्यादि के बारे में बताने की कोशिस किये है । यदि इसमें किसी भी प्रकार की क्वेश्चन बनती है । तो बेहिचक हमसे कमेंट के माध्यम से पूछने की कोशिस करे । उसका रिप्लाई हम जल्द से जल्द देने की कोशिस करेंगे ।
और भी पाठ पढ़े :
ADMIN CHECK
Адвокат Запорожье.
Адвокат Запорожье, юрист – предоставляет юридическую помощь и защиту по уголовным, гражданским, хозяйственным и административным делам. Представительство по делам об административных правонарушений.
Опыт работы более 20 лет.
Все юридические консультации по телефону бесплатно: +380960829250 viber, WhatsApp, telegram.
Instagram: https://www.instagram.com/advokat69zp/?r=nametag
Хорошо разбираемся и помогаем по военным делам, наследство, семейные споры, медицинское право, земельные и жилищные дела, кредитные споры.
Адвокат Запоріжжя
https://advokates.in.ua/index.php/ru/
адвокат по уголовным делам Запорожье
cheap drugs canada
https://canadianpharmacysaver.com/
compare pharmacy prices
online pharmacy reviews
https://canadianpharmacysaver.com/
canadian drugstore
usa online pharmacy
https://canadianpharmacysaver.com/
northwestpharmacy