ctet exam : भाषा क्या होता है, इस जगत में सबसे महान प्राणी मानव को माना जाता है । क्योंकि मानव सभी प्रकार के भावनाओं को समझता है । इसके साथ- साथ सभी प्रकार के तर्क, वितर्क का आकलन भी कर सकता है । सभी मानव को एक दूसरे से जोड़ने के लिए भाषा का विकास किया गया है ।
भाषा किसे कहते है ?
वैसा साधन जिसके द्वारा मानव अपनी भावना को, दूसरे मानव तक पहुँचाता है , उसे भाषा कहाँ जाता है ।
भाषा का प्रयोग मानव तीन प्रकार से करता है :-
(i) मौखिक भाषा
(ii) लिखित भाषा
(iii) सांकेतिक भाषा
(i) मौखिक भाषा :- जब एक आदमी, दूसरे आदमी तक अपनी भावना को अपनी वाणी द्वारा पहुँचाता है, उसे मौखिक भाषा कहते है ।
- इसे मूल भाषा भी कहाँ जाता है ।
(ii) लिखित भाषा:- जब अपनी भावना को, दूसरे आदमी तक चिन्हो या संकेतो के द्वारा पहुँचता है, उसे लिखित भाषा कहते है।(iii) सांकेतिक भाषा :- कभी – कभी अपनी भावना को शारीरिक संकेतो द्वारा व्यक्त करते है , उसे सांकेतिक भाषा कहते है ।
लिपि से क्या समझते है ?
किसी भी प्रकार की भाषा को लिखित तथा स्थाई रूप देने के लिए, जिन चिन्हो अथवा लिखित संकेतो का प्रयोग किया जाता है, वह लिपि कहलाता है ।
- एक से अधिक भाषाओ को लिखने के लिए भी एक ही लिपि का प्रयोग किया जाता है ।
- हिंदी तथा संस्कृत को लिखने के लिए एक ही लिपि अर्थात देवनागरी लिपि का प्रयोग किया जाता है ।
- देवनागरी लिपि का विकास ब्राहमी लिपि से हुआ है ।
- सभी प्रकार के लिपि को लिखने के लिए अलग- अलग तरीके होते है । जैसे की हिंदी को बाएं से दाये तथा उर्दू को दाये से बायें लिखा जाता है ।
- भाषा एंव लिपि का संबंध बहुत ही घनिष्ट है ।
भाषा परिवार से क्या समझते है ?
जिस प्रकार मानव का परिवार होता है । उसी प्रकार भाषा का भी परिवार होता है । विश्व में लगभग 7000 भाषाएँ बोली जाती है । जिन्हे 12 मुख्य भाषाओ के परिवार में बाटा गया है । जिसका नाम निम्न है :-
(i) भारोपीय
(ii) हेमेटिक
(iii) द्रविड़
(iv) आग्नेय
(v) चीनी
(vi) यूराल आल्तेयक
(vii) सेमेटिक
(viii) बाँट
(ix) अमेरिकी
(x) काकेशस
(xi) सूडानी
(xii) बुगमैन
- भारत में संसार के दो भाषा परिवारों की भाषाएँ बोली जाती है ।
- भारत की अधिकांश भाषाएँ अंग्रेजी, जर्मन, फ़्रांसिसी , रुसी , फ़ारसी एंव ग्रीक है । जिसे भारोपीय भाषा परिवार की भाषा माना जाता है ।
- दक्षिण भारत में बोली जाने वाली भाषाएँ, द्रविड़, परिवार, की भाषाएँ है ।
हिंदी भाषा की संवैधानिक दर्जा से क्या समझते है ?
संविधान सभा में काफी विचार विमर्श के बाद सन 14 सितम्बर 1949 ईस्वी को भारत की राजभाषा हिंदी की स्वीकृति किया गया । इसकी उल्लेख की जानकारी को संविधान के अनुछेद 343 से 351 तक राजभाषा के सम्बन्ध का अनुच्छेद कहाँ जाता है ।
- प्रतिवर्ष भारत में 14 सितम्बर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
ctet exam 2022 में पूछे जाने वाला कुछ महत्वपूर्ण बहुवैक्लपिक प्रश्न :
(Q.1) निम्नलिखित में से देवनागरी लिपि की कौन- सी विशेस्ताएं नहीं है ?
(a .) एक धवनि के लिए प्रायः एक ही चिन्ह होता है ।
(b.) कुछ वर्णो का उच्चारण नहीं होना ।
(c.) जैसा उच्चारण वैसा लिखना
(d.) स्वर व्यंजन का वैज्ञानिक वर्गीकरण
उत्तर:- (b.) कुछ वर्णो का उच्चारण नहीं होना ।
(Q.2) हिंदी कौन सी भाषा का शब्द है ?
(a.) संस्कृत
(b.) फ़ारसी
(c.) उर्दू
(d.) प्राकृतिक
उत्तर :- (b.) फ़ारसी
(Q.3) ” हिंदी किसी एक रूप भाषा का नाम न होकर एक भाषा परंपरा का नाम है ” यह कथन कौन सा भाषाविद ने दिया है ?
(a.) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(b.) राम विलास शर्मा
(c.) डॉ0 हजारी प्रसाद द्वेदी
(d.) डॉ0 हरदेव बाहरी
उत्तर :- (c.) डॉ0 हजारी प्रसाद द्वेदी
(Q.4) निम्नलिखित में से कौन सी भाषा संस्कृत भाषा की अपभ्रंश है ?
(a.) अवधि
(b.) खड़ी बोली
(c.) ब्रज
(d.) पाली
उत्तर :- (d.) पाली
(Q.5) सर्वप्रथम भाषा का प्रयोग किस रूप में हुआ ?
(a.) सांकेतिक
(b.) लिखित
(c.) मौखिक
(d.) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (a.) सांकेतिक
(Q.6) भारत देश में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा कौन सी है ?
(a.) उर्दू
(b.) अंग्रेजी
(c.) हिंदी
(d.) संस्कृत
उत्तर:- (c.) हिंदी
(Q.7) मानक हिंदी से क्या तात्पर्य है ?
(a.) साहित्यिक पुस्तकों की भाषा
(b.) साधारण बोलचाल की भाषा
(c.) शिस्ट और सुशिक्षित लोगों की भाषा
(d.) केवल पढाई- लिखाई के काम में लाई जाने वाली भाषा
उत्तर :- (a.) साहित्यिक पुस्तकों की भाषा
(Q.8) हिंदी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?
(a.) गुरुमुखी
(b.) ब्राही
(c.) देवनागरी
(d.) खरोष्टी
उत्तर :- (c.) देवनागरी
(Q.9) विश्व में कुल कितने भाषा परिवार की भाषाएँ बोली जाती है ?
(a.) 10
(b.) 12
(c.) 13
(d.) 16
उत्तर :- (b.) 12
(Q.10) भारत में मुख्यतः कितने भाषा परिवारों की भाषाएँ बोली जाती है ?
(a.) 8
(b.) 2
(c.) 5
(d.) 7
उत्तर :- (b.) 2
(Q.11) देवभाषा कौन सी भाषा है ?
(a.) हिंदी
(b.) संस्कृत
(c.) पाली
(d.) खड़ी भाषा
उत्तर :- (b.) संस्कृत
(Q.12) लिपि किसे कहते है ?
(a.) भाषा के लिखित रूप को
(b.) किसी भी लिखित भाषा को
(c.) भाषा के लिखित रूप में व्यक्त करने हेतु ध्वनिओं को अंकित करने के लिए चिन्हो की व्यबस्था को ।
(d.) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (c.) भाषा के लिखित रूप में व्यक्त करने हेतु ध्वनिओं को अंकित करने के लिए चिन्हो की व्यबस्था को ।
(Q.13) निम्लिखित में कौन सी भाषा का अंग नहीं है ?
(a.) शब्द
(b.) धवनि
(c.) वाक्य
(d.) लेख
उत्तर:- (d.) लेख
(Q.14) भारतीय संविधान को 8 वी अनुसूची में शामिल भाषाओं की संख्या है ?
(a.) 14
(b.) 15
(c.) 18
(d.) 22
उत्तर:- (d.) 22
(Q.15) भारत के संविधान में हिंदी को किस रूप में स्वीकारा गया है ?
(a.) मातृ-भाषा
(b.) कार्य भाषा
(c.) राष्ट्र-भाषा
(d.) राजभाषा
उत्तर :- (d.) राजभाषा
(Q.16) भारत के संविधान में किस अनुच्छेद में हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया है ?
(a.) अनुच्छेद 342
(b.) अनुच्छेद 343
(c.) अनुच्छेद 344
(d.) अनुच्छेद 345
उत्तर :- (b.) अनुच्छेद 343
निष्कर्ष: दोस्तों इस पोस्ट में हमनें, भाषा किसे कहते है,भाषा परिवार से क्या समझते है, ctet exam , हिंदी विषय की भाषा एंव लिपि की सम्पूर्ण जानकारी देने की प्रयास किये है । यदि इसे पढ़ने के बाद किसी भी प्रकार की क्वेश्चन बनती है । तो बेहिचक हमसे कमेंट के माध्यम से पूछे । उसका रिप्लाई हम जल्द से जल्द देने की कोशिस करेंगे ।
अन्य पाठ भी पढ़े :