Ctet exam ।। वर्ण-विचार का महत्वपूर्ण प्रश्न

वर्ण:-  दोस्तों इसमें हम ctet exam 2022 में जो वर्ण विचार का प्रश्न आएगा । उसे बहुत ही साधारण तरीका से बताने की कोशिस किये है । सबसे पहले वर्ण के बारे में चर्चा करते है ।

* किसी भी प्रकार की भाषा का वैसा अंश या भाग जिसे खंडन नहीं किया जा सके । वह वर्ण कहलाता है । या भाषा का सबसे सूक्ष्मतम इकाई को वर्ण कहाँ जाता है ।

भाषा की इकाई को कैसे समझे ?

भाषा की इकाई को दो  रूपों  में समझा  जाता है :-

(i) धवनि- स्वनिम :-  वैसा धवनि, जिसे खंडन नहीं किया जा सके । वह ध्वनि स्वनिम कहलाता है । 

  • इसे भाषा की सार्थक इकाई भी कहाँ जाता है ।

(ii) आकृति रूपिम :-  भाषा की निम्तम सार्थक इकाई को आकृति रूपिम कहाँ जाता है । 

ctet exam  :हिंदी  भाषा  का  वर्ण:-

हिंदी भाषा में कुल 44 वर्ण होते है । जिन्हे दो भागों में बाटा गया है :-

(a.) स्वर 

(b.) व्यंजन 

(a.) स्वर :-  वैसा ध्वनि, जो बिना किसी दूसरे की सहायता से बोला जाये , वह स्वर कहलाता है ।

  • हिंदी में कुल 11 स्वर होता है । हिंदी में स्वर को दो भागों में बाटा  गया है, जिसका नाम  निम्न  है :- 

(i.) ह्रस्व स्वर :- जिस  स्वर का उच्चारण करने में बहुत ही कम समय लगे । उसे ह्रस्व स्वर कहते है । इसकी संख्या कुल चार है :- अ, ई, उ, ऋ ।

(ii.) दीर्घ स्वर :- वैसा स्वर जिसके उच्चारण में दो मात्रा का समय लगे । उसे दीर्घ स्वर कहाँ जाता है । अर्थात ह्रस्व स्वर की तुलना में दुगुना समय लगे । उसे दीर्घ स्वर कहाँ जाता है । 

  • दीर्घ स्वर की कुल संख्या 7 होती है । जिसका नाम निम्न है :- आ, ई , ऊ, ए, ऐ, ओ, औ इत्यादि ।

प्लुत स्वर :-  वैसा स्वर जिसके उच्चारण करने में तीन मात्रा का समय लगता है । उसे प्लुत स्वर कहाँ जाता है । यह स्वर संस्कृत भाषा के अंतर्गत आता है । जैसे की ओउम इसमें ओ की धवनि को तीन गुना बढ़ाया गया है । इसी प्रकार राइम , इसमें आ की धवनि को तीन गुणा बढ़ाया गया है ।

  • हिंदी भाषा में बहुधा ां व ाः का प्रयोग भी किया जाता है । इसे हिंदी भाषा में स्वरों में स्थान प्राप्त नहीं है । परन्तु संस्कृत में इसे स्वरों में स्थान दिया गया है ।
  • संस्कृत में कुल स्वरों की कुल संख्या  13 है । इन दोनों को संस्कृत में अयोगवाह कहाँ जाता है । इसमें ां को संस्कृत में अनुस्वार तथा ाः को विसर्ग कहाँ जाता है ।
  • ओशठो की आकृतिक के आधार पर दो स्वरों को दो भागों में बाटा गया है :-

(i.) वृताकार स्वर :- जिस स्वर का उच्चारण में ओष्ठ वृताकार रहता है । वह वृताकार स्वर कहलाता है । जैसे – उ, ऊ, ओ, औ , इत्यादि ।

(ii.) अवृताकार स्वर :- जिस स्वर का उच्चारण में ओष्ठ वृताकार न होकर भी फैला रहता है । उसे अवृताकार स्वर कहा जाता है । इसका उदाहरण अ , आ , इ, ई , ए , ऐ इत्यादि ।

(b.) व्यंजन:-  वैसा ध्वनि जो बिना किसी की मदद से बोला जाये , अर्थात जो स्वर की सहायता से बोला जाये उसे व्यंजन कहाँ जाता है ।

उच्चारण पर्यत्न के आधार पर व्यंजन को निम्न भागों में बाटा गया है :-

(1.) स्वरतंत्री में श्वास का कंपन/ घोषत्व के आधार पर :- इसके आधार पर वर्णो को दो भागों में बाटा गया है :- 

(i) अघोष :- जिस धवनि के उच्चारण में स्वरतंत्रियों में कंपन नहीं होता है । इस प्रकार के वर्ण को अघोष वर्ण कहाँ जाता है । उदाहरण – क , ख, च , ठ, त, थ, प, फ, श , ष, स इत्यादि ।

 (ii)  सघोस:- जिस प्रकार के धव्नि के उच्चारण में स्वर तंत्रियो में कंपन होता है । जिसे सघोस कहाँ जाता है।

उदाहरण :-  ढ, ज, य, र, ल, व , ह इत्यादि सघोस व्यंजन कहलाता है । 

(2.) श्वास एंव प्राण की मात्रा :  इसके आधार पर दो भेद होता है :-

(i) अल्पप्राण :- जिस धवनि में श्वास की मात्रा कम निकलती है । उसे अल्पप्राण कहते है । जैसे की य, र, ल, व इत्यादि अल्पप्राण व्यंजन है ।

(ii) महाप्राण :-  जिस ध्वनि में श्वास की मात्रा अधिक निकलती है । उसे महाप्राण कहाँ जाता है । इसका उदाहरण श, ष, स एंव  ह इत्यादि महाप्राण व्यंजन  है ।

(3.) जिह्वा एंव अन्य अवयवों द्वारा श्वास का अवरोध :  इसके  आधार पर व्यंजनों को तीन भागों में बाटा गया है :-

(i) स्पर्श  (ii) अंतस्थ  एंव (iii) उष्म व्यंजन ।

(i) स्पर्श :-  वैसा व्यंजन जिसके उच्चारण में एक उच्चारण अवयव , दूसरे उच्चारण अवयव का स्पर्श करता है । इस प्रकार के व्यंजन को स्पर्श व्यंजन कहाँ जाता है । उदाहरण : क, ख, ग, घ , च, छ, ज, झ, ट, ठ, ड, ढ, ण इत्यादि ।  

(ii) अंतस्थ :- जिस व्यंजन में श्वास का अवरोध कम होता है । उसे अन्तस्थ व्यंजन कहाँ जाता है ।

जैसे :- य , र , ल , व इत्यादि ।

(iii) उष्म व्यंजन :- यदि घर्षण के साथ हवा निकलने के कारण श, ष, स एंव  ह इत्यादि का उच्चारण होता है । उसे उष्म व्यंजन कहाँ जाता है । 

ctet exam : उत्क्षिप्त व्यंजन से क्या समझते है ?

जिस उच्चारण को करते समय जीभ ऊपर उठकर मूर्धा को स्पर्श करती है । तथा उसके बाद एंव एकाएक निचे गिर जाती है । उसे उत्क्षिप्त व्यंजन कहाँ जाता है ।

वर्णमाला किसे कहते है ?

वर्णो के समूह को वर्णमाला कहाँ जाता है । हिंदी भाषा की वर्णमाला में कुल 11 स्वर , 33 व्यंजन को मिलाकर कुल 44 वर्ण होते है । जिसका नाम निम्न है :-

स्वर- अ, आ , इ, ई, उ, ऊ, ऋ ए, ऐ, ओ, औ 

व्यंजन:-

कवर्ग  क, ख, ग , घ , ड़
चवर्ग  च, छ, ज , झ , —-
टवर्ग ट, ठ, ड, ढ ,ण
तवर्ग  त, थ, द, ध, न
पवर्ग  प, फ , ब, भ, म 
य, र , ल, व , श , ष, स, ह 

नासिक्य वर्ण से क्या समझते है :

प्रत्येक वर्ण का पाँचवा वर्ण नसिक्य वर्ण कहलाता है । टवर्ग की दो धव्नि ड़, ढ जिसे उत्क्षिप्त धवनि कहाँ जाता है । परन्तु इसे वर्णमाला में कोई स्थान नहीं दिया जाता है । इसके आलावा क्ष, त्र, ज्ञ, व , स्र संयुक्त वर्णो को भी वर्णमाला में स्थान नहीं दिया जाता है ।

उच्चारण स्थान से क्या समझते है ?

हिंदी भाषा में प्रत्येक धवनि के लिए स्वरतंत्री के हिसाब से एक निश्चित स्थान से होता है । जिसे उच्चारण स्थान कहते है ।

कंठय( कंठ)  क, ख, ग, घ , ड़
मूर्धन्य( मूर्धा)  ट, ठ, ड, ढ़, ण, ड़, ड एंव ष  
वत्स्र्य( दंतमूल )  स , र, ल
दन्तोष्ठ्य( दत्त एंव ओष्ठ) व , फ 
तालव्य( तालु )   च, छ , ज, झ, य एंव श
दंत्य( दाँत) त, थ, द, ध, न
ओष्ठ्य( ओष्ठ )  प , फ , ब, भ, म 

ctet  exam में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न :

(Q.1) वर्णो के उस समूह को जिससे कोई निश्चित अर्थ निकलता हो, कहा जाता है ?

(i) वाक्य   (ii) शब्द  (iii) वर्ग समूह  (iv) वक्तय

उत्तर :- (ii) शब्द

(Q.2) हिंदी वर्णमाला में स्वरों की कुल संख्या कितनी है ?

(i) 10    (ii) 11   (iii) 12    (iv) 13

उत्तर :- (ii) 11

(Q.3) हिंदी वर्णमाला में व्यंजनों की कुल संख्या कितनी है ?

(i) 32   (ii) 33   (iii) 34   (iv) 36

उत्तर :- (iii) 34

(Q.4) हिंदी वर्णमाला में मूलतः वर्णो की संख्या कितनी है ?

(i) 50     (ii) 51      (iii) 44        (iv) 53

उत्तर :- (iii) 44 

(Q.5) हिंदी वर्णमाला में अयोगवाह वर्णो की संख्या कितनी है ?

(i) 4     (ii) 3    (iii) 2    (iv) 6

उत्तर :- (iii) 2

(Q.6) भाषा की सबसे छोटे इकाई क्या है ?

(i) शब्द    (ii) व्यंजन   (iii) स्वर   (iv) वर्ण

उत्तर :- (iv) वर्ण

(Q.7) हिंदी भाषा में वे कौन सी धवनियाँ है । जो स्वन्त्र रूप से बोली या लिखी जाती है ?

(i) स्वर   (ii) वर्ण   (iii) व्यंजन   (iv) अक्षर 

उत्तर :- (i) स्वर 

(Q.8) स्वर कहते है ?

(i) जिसका उच्चारण नाक और मुँह से होता है ।

(ii) जिनका उच्चारण लघु और गुरु से होता है ।

(iii) जिनका उच्चारण बिना अवरोध विघ्न बाधा के होता है ।

(iv) जिनका उच्चारण स्वरों की सहायता से होता है ।

उत्तर :- (iii) जिनका उच्चारण बिना अवरोध विघ्न बाधा के होता है ।

(Q.9) हिंदी में स्वरों के कितने प्रकार है ?

(i) 4      (ii) 3    (iii) 2     (iv) 1

उत्तर :- (ii) 3

(Q.10) हिंदी वर्णमाला में अ और ाः क्या होता है ?

(i) व्यंजन      (ii) वर्ण    (iii) अयोगवाह    (iv) संयुक्त अक्षर 

उत्तर :- (iii) अयोगवाह

(Q.11) जिनका  उच्चारण में दीर्घ स्वर से भी अधिक समय लगता है, वह क्या कहलाता है ?

(i) संयुक्त स्वर    (ii) मूल स्वर    (iii) प्लुत स्वर   (iv) अयोगवाह 

उत्तर :- (iii) प्लुत स्वर

(Q.12) निम्न में कौन स्वर नहीं है ?

(i) –     (ii) आ   (iii) इ   (iv) ऐ 

उत्तर :- (i) – 

(Q.13) उच्चारण के समय जीभ की स्थिति के अनुस्वार स्वरों के कितने भेद किये गए है ?

(i) पाँच  (ii) तेरह   (iii) तीन   (iv) सात 

उत्तर :- (iii) तीन 

(Q.14) वह धवनि जो स्वरों की सहायता के बिना उच्चारित नहीं हो सकती है । वे क्या कहलाती है ?

(i) शब्द   (ii) संयुक्त अक्षर   (iii) व्यंजन (iv) स्वर 

उत्तर :-  (iii) व्यंजन

(Q.15) हिंदी वर्णमाला के अंतिम पञ्चमाक्षरों का उच्चारण स्थान क्या है ?

(i) नासिक्य   (ii) मूर्धन्य   (iii) तालव्य  (iv) कण्ठ्य

उत्तर :- (i) नासिक्य 

(Q.16) निम्न में एक स्पर्श व्यंजन कौन है ?

(i) ह   (ii) श   (iii) ल    (iv) छ

उत्तर :- (iv) छ

(Q.17) अंतःस्थ व्यंजन कौन है ?

(i) य, र, ल , व      (ii) श, स , ह   (iii) क्ष, त्र , ज्ञ    (iv) ां, ाँ , अ —

उत्तर :- (i) य, र, ल , व 

(Q.18) श , ष, स एंव ह व्यंजन क्या है ?

(i) उत्क्षिप्त    (ii) स्पर्श  (iii) ऊष्म  (iv) संयुक्त 

उत्तर :- (iii) ऊष्म 

(Q.19) उत्क्षिप्त व्यंजन क्या है ?

(i) ड़, ढ़   (ii) श, ष , स   (iii) य, र, ल   (iv) क्ष , त्र , ज्ञ 

उत्तर :- (i) ड़, ढ़

(Q20.) उत्क्षिप्त धवनि का प्रयोग हुआ है ?

(i) खसरा में     (ii) जफ़र में     (iii) आरजू में    (iv) पढ़ाई में 

उत्तर :- (iv) पढ़ाई में 

(Q.21) क्ष, त्र , ज्ञ की गणना स्वन्त्र वर्णो में नहीं होती है , क्यों 

(i) ये व्यंजन अर्धस्वर माने जाते है ।

(ii) यह पूर्णतः स्वन्त्र व्यंजन है ।

(iii) यह संयुक्त व्यंजन है ।

(iv) इसका प्रयोग केवल तत्सम शब्दों में प्रयोग किया जाता है ।

उत्तर :- (iii) यह संयुक्त व्यंजन है ।

(Q.22) हिंदी में व्यंजन वर्णो की संख्या कितनी है ?

(i) 30    (ii) 28   (iii) 33   (iv) 35

उत्तर :- (iv) 35

(Q.23) कण्ठ्य धवनियाँ ( व्यंजन ) कौन सी है ?

(i) क, ख, ग, घ

(ii) प, फ , ब, भ , म

(iii) य , र , ल , श 

(iv) ट, ठ, ड, ढ़ 

उत्तर :- (i) क, ख, ग, घ

निष्कर्ष :  दोस्तों इस पोस्ट में हमनें  ctet  exam , ctet exam 2022, भाषा की इकाई, नासिक्य वर्ण , एंव उच्चारण स्थान इत्यादि के बारे में बताने की कोशिस किये है । यदि इसे पढ़ने के बाद किसी भी प्रकार की प्रश्न बनती है । तो बेहिचक हमसे कमेंट के माध्यम से पूछे । उसका रिप्लाई हम जल्द से जल्द देने की कोशिस करेंगे ।

अन्य पाठ भी पढ़े :

Leave a Comment