Dakshin amerika mahadeep ।। History of Dakshin Amerika ।। दक्षिण अमेरिका

Dakshin Amerika : दक्षिण अमेरिका, यह एक महाद्वीप है । जिसका अधिकांश विस्तार दक्षिणी गोलार्द्ध में है । दुनिया में जितने भी महाद्वीप है । उसे यदि क्रम में सजाया जाये , तो चौथा महाद्वीप होगा । इस महाद्वीप का क्षेत्रफल 17798500 वर्ग किलोमीटर है । दक्षिणी अमेरिका का History of dakshin amerika यह है । प्रशांत महासागर और अटलांटिक महासागर के मध्य यह महाद्वीप पनामा जल- संधि द्वारा उत्तरी अमेरिका से मिला हुआ है । इस महाद्वीप के दक्षिणी भाग में टेराडेल फ्यूगो नाम का द्वीप है । यह द्वीप, मुख्या भूमि से मैगलन जलसंधि के द्वारा अलग होती है । इसका दक्षिणतम सिरा हॉर्न अन्तरीय है ।

Dakshin Amerika mahadeep की सीमा :

दक्षिणी अमेरिका देश ब्राजील की सीमा, जिसका नाम चिली हैं । और इकवोर को छोड़कर बांकि सभी दक्षिणी अमेरिका से मिलती है । भूमधय रेखा पर स्थित दक्षिण अमेरिका का देश इक्वाडोर, कोलम्बिया एंव ब्राजील है । इस महाद्वीप में पेरू- बोलीविया सीमा पर दुनिया की सबसे ऊँची नौकायान झील टिटिकाका है । जिसकी ऊँचाई 3811 मीटर है । यह बोलीविया पठार पर स्थित है ।

दक्षिण अमेरिका महाद्वीप की नदी :

इस महाद्वीप के ब्राजील में बहने वाली अमेजन नदी दुनिया में अपवाह क्षेत्र की दृष्टी से प्रथम नदी है । ऐसे भी कहाँ जा सकता है । इस महाद्वीप की सबसे लम्बी नदी है । वेनेजुएला में कैरो नदी पर स्थित एंजिल नाम का झरना विश्व का सबसे ऊँचा झरना है । जिसकी ऊँचाई 979 मीटर है । यह झरना गुयाना पठार में स्थित है । इस महाद्वीप में चिली अर्जेन्टीना सीमा  पर विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी है । जिसका नाम ओजस डेल सलाडो हैं । वह एण्डीज पर्वतमाला में स्थित है दक्षिण अमेरिका के वर्षा वन का स्थानीय नाम सेल्वास है ।

दक्षिण अमेरिका के बोलीबिया राज्य की राजधानी लापाज विश्व की सबसे अधिक ऊँचाई पर स्थित राजधानी नगर है ।  इसकी ऊँचाई 3658 मीटर है । रियो- डि – जेनेरियो इस महादेश का सबसे बड़ा नगर हैं । जो ब्राजील देश में हैं । गुयाना, ब्राजील और पेटोगोनिया पठार हैं । जो दक्षिण  अमेरिका में है । दक्षिणी अमेरिका के अर्जेन्टीना में विस्तृत घास का मैदान पम्पास कहलाता हैं । अर्जेन्टीना का हृदय पम्पास को कहाँ जाता है । इस क्षेत्र में पोषक तत्वों से भरपूर अल्फ़ा नाम की घास उगाई जाती है ।

दक्षिण अमेरिका के वनों से क्या- क्या प्राप्त होती है ?

दक्षिण अमेरिका के वनों से रबड़, चन्दन, कार्नोबा , सिनकोना इत्यादि वस्तुएँ प्राप्त होती है । दक्षिण अमेरिका में अर्जेंटीना सर्वाधिक सूरजमुखी की बीज को उत्पादित करता है । सूरजमुखी के बीज उत्पादन में अर्जेंटीना का दूसरा स्थान है । अर्जेंटीना में ही गेहूँ की चंद्राकार पेटी स्थित है । इस महाद्वीप में ब्राजील सर्वाधिक को को उत्पादन देश है । दुनिया में इसका दूसरा स्थान है । दक्षिण अमेरिका का ब्राजील विश्व में सबसे अधिक कॉफी उत्पादित करता है । ब्राजील के कहवा के बागों को फजैण्डा कहाँ जाता है ।

दक्षिण अमेरिका का खाद्य पदार्थ :

दक्षिणी अमेरिका में सबसे अधिक सोयाबीन उत्पादन करने वाला देश ब्राजील है । विश्व में सोयाबीन उत्पादन करने की दृष्टि से ब्राजील को दूसरा स्थान प्राप्त है । इस महाद्वीप में ब्राजील सबसे अधिक मैंगनीज उत्पादक देश हैं । मैगनीज उत्पादन की दृष्टि से विश्व में इसका तीसरा स्थान है ।

दक्षिणी अमेरिका के धातु का खान :

चुकीकमाता ताँबा खान जो चिली में है । वह दक्षिण अमेरिका के एण्डीज पर्वत पर है । जिस पर्वत की ऊँचाई 3000 मीटर है । इसे दुनिया का ताँबा राजधानी कहाँ जाता है । ब्राज़ील देश का ईटाबीरा मुख्य लौह अयस्क खनन केंद्र है । अर्जेंटीना इस महाद्वीप  का सबसे अधिक मक्का उत्पादन देश है । सबसे अधिक कहवा उत्पादन देश ब्राजील है । एंव सर्वाधिक तेल उत्पादन देश कोलम्बिया और वेनेजुएला तथा सबसे अधिक तांबा उत्पादन देश चिली है ।

एकांकगुआ एक पर्वत की चोटी है । जो एंडीज पर्वत की सबसे ऊँची चोटी है । जिसका उँचाई 6960 मीटर है । एंडीज पर्वतमाला विश्व की सबसे लम्बी पर्वतमाला है ।यह पर्वत की लम्बाई 7200 किमी लम्बी है । एण्डीज के उत्तर- पश्चिम में आटाकामा मरुस्थल है । अरिका, विश्व का शुष्कतम स्थान है ।  जो उत्तरी चिली में स्थित में स्थित है । अर्जेंटीना के विशाल पशु फार्मों को एकतंशिया तथा पशुपालकों को गवान्क कहते है । नाइट्रेट का भंडार आटाकामा मरुस्थल हैं । जहाँ वर्षा का न होना वरदान ही सिद्ध हुआ है ।

दक्षिणी अमेरिका का कहवा पात्र :

दुनिया में कहवा पात्र ब्राजील है । साओ पाउलो विश्व की कहवा की मंडी है । दक्षिण अमेरिका का कहवा का मुख्य पतन सेंटास है । दक्षिणी अमेरिका के अर्जेंटीना में चैको का मैदान प्रमुख कपास उत्पादक  क्षेत्र है । इस महादेश का सबसे अधिक मछली पकड़ने वाला देश पेरू है । अर्जेंटीना विश्व का सबसे बड़ा मांस निर्यातक देश है । मध्य चिली दक्षिणी अमेरिका का वैसा स्थान जहाँ जारो में वर्षा होती हैं । पेंटागोनिया , दक्षिण अमेरिका का उष्ण मरुस्थल पेंटागोनिया हैं । कॉफी बन्दरगाह, ब्राजील का सांटोस के नाम से जाना जाता है ।उरुग्वे एक ऐसा देश है । दक्षिण अमेरिका सबसे अधिक नगरीकृत देश हैं ।बोलीविया दक्षिण अमेरिका का सबसे बड़ा देश स्थलरुद्ध हैं ।

निष्कर्ष : दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हमनें Dakshin amerika , History of dakshin amerika , Dakshin Amerika mahadeep की सीमा, दक्षिण अमेरिका महाद्वीप की नदी, दक्षिण अमेरिका महाद्वीप की नदी, दक्षिण अमेरिका का खाद्य पदार्थ, दक्षिणी अमेरिका के धातु का खान, दक्षिणी अमेरिका का कहवा पात्र इत्यादि के बारे में बताने की कोशिस किये है । यदि इसे पढने के बाद किसी भी प्रकार की प्रश्न बनती है । तो बेहिचक कमेंट के माध्यम से सम्पर्क करे उसका रिप्लाई हम जल्द से जल्द देने की कोशिस करेंगे ।

अन्य पाठ भी पढ़े :

1 thought on “Dakshin amerika mahadeep ।। History of Dakshin Amerika ।। दक्षिण अमेरिका”

  1. Германия известна как лидер в области лечения и исследования рака, предлагая пациентам доступ к самым современным и инновационным методам. Германские больницы оснащены современным оборудованием и работают высококвалифицированные медицинские специалисты, включая онкологов, рентгенологов и хирургов. В дополнение к классическим методам лечения, таким как хирургия, химиотерапия и лучевая терапия, в Германии предлагаются альтернативные и дополнительные методы лечения, такие как гомеопатия, акупунктура и психотерапия. Пациенты также получают комплексный подход к лечению, который учитывает не только физические симптомы рака, но и эмоциональные и психологические последствия заболевания.
    С акцентом на как тральные, так и инновационные методы, Германия предлагает поддерживающую и глобальную среду для пациентов с раком, ищущих лучшее возможное лечение. Кроме того, страна имеет сильную сеть поддержки пациентов и организаций, которые предоставляют руководство, ресурсы и чувство сообщества для людей, которых затрагивает рак.
    лечение рака в германии. Все эти факторы делают Германию привлекательным местом для пациентов с раком, ищущих самые передовые и эффективные методы лечения.
    В Германии также есть возможность получить лечение в рамках клинических исследований, где доступны новые и инновационные методы лечения.
    Обращайтесь за помощью вовремя! Будьте здоровы. #организауия лечение в Германии #доступность медицинской помощи #обязательно прочитать.

    Reply

Leave a Comment