english language: importance of english language

english language: English-English is an international language. father of english is william secspear.

English का हिंदी परिभाषा :- 

अंग्रेजी एक अंतराष्ट्रीय भाषा है । जिसका उपयोग दुनिया के ज्यादा से ज्यादा देशो में किया जाता है । इस दुनिया में जितने भी प्रोफेशनल कोर्स होता है । जिसमे की ज्यादा से ज्यादा कोर्स का भाषा अंग्रेजी होता है ।

what is English language?

language is a communication.

language की हिंदी जानकारी :-

भाषा एक यातायात साधन है । जिस प्रकार कोई भी काम को अकेले करने में काफी कठिनाई का सामना करना परता है । परन्तु जब एक दोस्त रहता है । तो कठिन से कठिन काम बहुत ही सरलता से हो जाता है । उसी प्रकार यदि अंग्रेजी भाषा का ज्ञान रहता है । तो इस भाषा के ज्ञान से  दुनिया के  ज्यादा से ज्यादा देशो में यदि पहुंचेंगे तो दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा । वहाँ पर अंग्रेजी भाषा ही मदद  करता है ।

English Grammar:

which books, we have study of pure or correct spoken english, reading english, and writing english. It is called English Grammar.

English Grammer की हिंदी भाषा में परिभाषा :-

जिस किताब/ शास्त्र को पढ़ने से अंग्रेजी शुद्ध- शुद्ध बोलना, लिखना तथा पढ़ना आता है । उसे अंग्रेजी व्याकरण कहते है । अंग्रेजी शुद्ध- शुद्ध बोलने, लिखने तथा पढ़ने के लिए अंग्रेजी ग्रामर का पूर्ण रूप से अध्ययन करना बहुत ही जरुरी होता है ।

division of english Grammer :

 English English Grammer  को पाँच भागो में बाटा गया है :-

(i) orthography

(ii) Etymology

(iii) syntax 

(iv) punchuation

(v) prosody 

Division of Modern English Grammar:

Modern English Grammer का विभाजन 4 भागो में किया गया है :-

(i) Orthography

(ii) Etymology

(iii) syntax

(iv) Prosody

Alphabet:   अक्षरों के संग्रह या समूह को alphabet कहा जाता है । अंग्रेजी में 26 alphabet होते  है । जिनका  नाम  निम्न  है :-

A,B,C,D,E,F,G………..Z.

Letters: शब्द  का वह अंश या भाग जिसको मिलाने से शब्द का निर्माण होता है । वह letters कहलाता है ।

  जैसे  की A, B,C,D,E……. 

WORD:- बहुत  सारे अक्षरों को मिलाने  से  word का निर्माण  होता है ।

या,

अक्षरों के संग्रह या समूह को WORD कहते  है ।

उदाहरण  : pen, book, pencil etc.

sentence :- बहुत सारे शब्दों  को मिलाने से sentence  का निर्माण होता है ।

या, शब्दों के संग्रह या समूह को sentence कहा जाता है ।

  उदाहरण  : I go to school.   you go to house.

english language : parts of speech: 

भाषाओ  के  करज्यो  के आधार पर आठ भागो में बाटा गया है । जिन्हे parts of speech कहते है । जिसका नाम निचे दिया गया है :-

(i) noun 

(ii) Pronoun

(iii) Adjective

(iv) Verb

(v) Adverb

(vi) Preposition

(vii) conjunction 

(viii) Interjection 

What is Noun:

किसी व्यक्ति वस्तु तथा स्थान के नाम एंव अन्य कोई भी नाम को noun कहाँ जाता है । जैसे की राम, गंगा, पटना इत्यादि ।

Where is the name of a person, thing and place and any other name is called a noun.

example-  Ram, Ganga, Darbhanga इत्यादि ।   

english language : noun division 

noun को  पाँच भागो में बाटा गया है, जिसका नाम निम्न है :-

(i) proper noun

(ii) common noun

(iii) collective noun

(iv) material noun

(v) Abstract noun

(i) proper noun :-  वैसा  संज्ञा जिससे किसी खास व्यक्ति, खास वस्तु तथा खास स्थान के नाम का बोध हो वह proper noun कहाँ जाता है ।

Such a noun, which gives the sense of the name of a particular person, particular thing and particular place, where does that proper noun go.

उदाहरण:- Ram, mumbai, ganga, इत्यादि  .

(ii) common noun:- वैसा संज्ञा जिससे पुरे सम्पूर्ण जाती भर का बोध हो उसे common noun संज्ञा कहाँ जाता है । चाहे किसी भी सजीव या निर्जीव के समूह का बोध क्यों न हो वह common noun के अंतर्गत आता है । 

Where is the noun that conveys the meaning of the entire caste? Regardless of whether there is a sense of any living or non-living group, it comes under the narrator of caste.

उदाहरण:- cow, man, monkey, book, pen इत्यादि ।

(iii) collective noun:-

वैसा संज्ञा जिससे पुरे समूह भर का बोध हो उसे समूह वाचक संज्ञा कहलाता है । इस collective noun में आदमी के समूह से लेकर चिड़िया तथा छोटे- छोटे जिव जन्तुओ के समूह को भी इस संज्ञा के अंतर्गत रखा जाता है ।

A noun that gives meaning to the whole group is called a group noun. In this group reader, from the group of man to the bird and the group of small creatures are also kept under this noun.

Example: Army, Crowd, Meating, jury etc.

(iv) Material noun:- वैसा संज्ञा जिसे  मापा या तौला जा सके परन्तु गिना नहीं जा सके उसे Material noun कहा जाता है ।

A noun that can be measured or weighed but cannot be counted is called a liquid noun.

उदाहरण: water, milk, oil, इत्यादि ।

(v) Abstract noun:-  वैसा संज्ञा जिसे सिर्फ अनुभव किया जा सके. वह Abstract noun   कहा जाता है । इस  प्रकार  के संज्ञा  को  देखा  नहीं  जा  सकता  है  . परन्तु  सिर्फ  इसे  अनुभव  किया  जा  सकता  है  ।

A noun that can only be felt is called an abstract noun.

उदाहरण : kindness, honest, wise, etc.

निष्कर्ष : इस ब्लॉग पोस्ट में हमने english language, importance of english language  , English Grammer, letter, word and sentence, noun and classifications of noun , Division of Modern English Grammar ,how many alphabets are there in english language इत्यादि के बारे में बताने की कोशिस किये है , यदि इसे पढ़ने के बाद आपके मन में किसी भी प्रकार की क्वेश्चन बनती है । तो बेहिचक हमसे कमेंट के माध्यम से संपर्क करे ।

उसका रिप्लाई हम जल्द से जल्द देने की कोशिस करेंगे । इसके साथ- साथ यदि इससे सम्बंधित और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है । तो निचे दिए लिंक पर क्लिक करके ज्यादा से ज्यादि जानकारी को हाशिल प्राप्त कर सकते है ।

अन्य पाठ भी पढ़े :

Leave a Comment