इस पोस्ट के द्वारा हमने Grah kya hai , ग्रहों को कितने भागों में विभाजित किया गया है , mangal grah , sabse bada grah kaun sa hai , budh grah , shukra grah एंव kis grah ko bhor ka tara kahate hain , साथ में kis grah ko prithvi ke judwa grah ke nam se jana jata hai इत्यादि के बारे में जानकारी देने की कोशिस किए है ।
Grah kya hai ? यह कितने प्रकार के होते है ।
Grah: वैसा आकाशीय पिंड जो सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करता है । जिसमें उपयुक्त मात्रा में गुरुत्वाकर्षण बल हों और इस गुरुत्वाकर्षण के कारण गोल स्वरुप हों तथा पिंड के आस-पास का क्षेत्र साफ हों , अर्थात अन्य पिंडो का भिड़- भार न हों वह ग्रह कहलाता है ।
- ग्रह की इस- प्रकार की परिभाषा अंतर्राष्ट्रीय खगोलशास्त्रीय संघ (IAU) की प्राग सम्मलेन 2006 में तय की गई थी । और इस परिभाषा के अनुसार yam Grah का दर्जा समाप्त हो गया । जिसके कारण, ग्रहो की संख्या 9 से घटकर 8 हैं । और यम ग्रह को बौने ग्रह की श्रेणी में रख दिया गया हैं ।
- ग्रह को दो भागों में विभाजित किया गया हैं :-
(i) पार्थिव या आंतरिक ग्रह
(ii) बृहस्पतिय या बाहा ग्रह
(i) पार्थिव या आंतरिक ग्रह : कुछ ग्रह बुध, शुक्र, पृथ्वी एंव मंगल को पार्थिव ग्रह कहा जाता है । इसे पार्थिव ग्रह इसलिए कहा जाता है , क्योंकि ये पृथ्वी के सदृश होते है ।
(ii) बृहस्पतिय या बाहा ग्रह: बृहस्पति, शनि , अरुण एंव बरुण ग्रह को बृस्पतिय ग्रह कहाँ जाता है ।
- कुल ग्रह 8 होते है । जिसमें से केवल पाँच ग्रह को ही नंगी आँखों से देखा जा सकता है । जिसका नाम बुध, शुक्र, शनि , बृस्पति तथा मंगल ।
आकार के अनुसार ग्रहों की जानकारी ( घटते क्रम में ):
आकार के अनुसार घटते क्रम में , बृहस्पति, शनि , अरुण, बरुण, पृथ्वी , शुक्र , मंगल एंव बुध है । जिसमें सबसे बड़ा गृह बृहस्पति एंव सबसे छोटा ग्रह बुध है ।
घनत्व के अनुसार ग्रहों की जानकारी ( बढ़ाते क्रम में):
शनि , युरेनस , बृहस्पति , नेप्च्यून , मंगल एंव शुक्र इत्यादि घनत्व के अनुसार बढ़ते क्रम में ग्रह है । सभी ग्रहों में शुक्र एंव अरुण को छोड़कर, बाँकी ग्रहों का घूर्णन एंव परिक्रमण की दिशा एक ही है ।
बुध ग्रह से क्या समझते है ?
यह ग्रह सूर्य के काफी निकट होता है । क्योंकि यह ग्रह सूर्य निकलने के दो घंटा पहले दिखाई पड़ता है । यह ग्रह , सौरमंडल के सभी ग्रहों में सबसे छोटा है । इसके पास कोई उपग्रह नहीं है । budh grah में चुम्बकीय क्षेत्र मौजूद है । यह ग्रह सूर्य की परिक्रमा , सभी ग्रहों से कम समय में पूरा करती है । अर्थात यह सौरमंडल का सर्वाधिक कक्षीय गति वाला ग्रह है ।
इस ग्रह का तापमान 180 डिग्री सेल्सियस हैं । इस ग्रह का घनत्व अन्य ग्रहों एंव जल से भी कम हैं । इसका मतलव यदि budh grah को जल में रख दिया जाए, तो तैरने लगेगा । इस ग्रह पर दिन अति ग्रम और रातें अति बर्फीली होती है । इसका तापान्तर सभी ग्रहों में सबसे अधिक अर्थात 560 डिग्री सेल्सियस होता है ।
shukra grah से क्या समझते है ?
यह ग्रह भी पृथ्वी का निकटतम ग्रह होता है । यह ग्रह सबसे चमकीला एंव सबसे ग्रम ग्रह है । बहुत आदमी के मन में प्रश्न आते रहता है , की kis grah ko bhor ka tara kahte hain , इस बात को लेकर यह कहाँ जा सकता है । भोर का तारा एंव शाम का तारा शुक्र ग्रह को कहाँ जाता है । ऐसा इसलिए कहाँ जाता है ।
क्योंकि यह शाम में पश्चिम दिशा में एंव सुबह में पूरब दिशा में दिखाई देता है । यह अन्य ग्रह की अपेक्षा विपरीत दक्षिणा वर्त चक्रण करता है । इस ग्रह को पृथ्वी का भगिनी ग्रह भी कहाँ जाता है । इस ग्रह का घनत्व , व्यास एंव आकार पृथ्वी के सामान है । इस ग्रह के पास कोई उपग्रह नहीं है ।
बृहस्पति ग्रह से क्या समझते है ?
यह ग्रह saurmandal का सबसे बड़ा ग्रह है । इस ग्रह को अपनी धुरी पर चक्कर लगाने में 10 घंटा समय लगता है । एंव सूर्य की परिक्रमा करने में 12 वर्ष लग जाता है । इस ग्रह का रंग पीला होता है । इस ग्रह का जो उपग्रह है । वह सबसे बड़ा , एंव उसका नाम ज्ञानिमिड है ।
Grah kya hai :मंगल ग्रह से क्या समझते है ?
mangal grah : इसे लाल ग्रह कहाँ जाता है । इसका रंग लाल , आयरन ऑक्साइड के कारण होता है । इस ग्रह का , पृथ्वी के सामान दो ध्रुव है । इस ग्रह का कक्षातली 25 डिग्री सेल्सियस के कोण पर झुका हुआ है । इसी कारण से पृथ्वी के सामान ऋतू परिवर्तन होता है । इस ग्रह पर दिन का तापमान एंव अक्ष का झुकाव पृथ्वी के सामान है । यह ग्रह अपने धुरी पर एक चक्कर पूरा करने में कुल 24 घंटा का समय लेता है ।
मंगल ग्रह का दो उपग्रह है :-
(i) फोबोस
(ii) डीमोस
इस मंगल ग्रह को सूर्य की परिक्रमा करने में 687 दिन का समय लेता है । मंगल ग्रह पर ही, सौरमंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी ओलिंपस मेसी एंव सौरमंडल का सबसे ऊँचा पर्वत निक्स ओलम्पिया मौजूद है । जो माउंट एवरेस्ट से तीन गुना अधिक ऊँचा है ।
शनि ग्रह से क्या समझते है ?
यह आकार की दृस्टि से दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है । इसे आकाश में देखने पर पिले तारे के सामान दिखाई पड़ता है । इस ग्रह की विषेशता है । इस ग्रह के तल के चारों ओर वलय का होना इत्यादि इसकी विषेशता है । और इसमें वलयो की कुल संख्या 7 होती है । इस ग्रह का सबसे बड़ा उपग्रह टाइटन है ।
टाइटन को saurmandal का दूसरे सबसे बड़ा उपग्रह कहाँ जाता है । इस उपग्रह का आकार बुध जैसा ही है । टाइटन पर पृथ्वी जैसा सघन वायुमंडल है । टाइटन की खोज 1665 ईसवी में डेनमार्क का खगोलशास्त्री किया था । जिसका नाम क्रिश्चियन हैजोन ने की थी ।
Grah kya hai :अरुण ग्रह से क्या समझते है ?
सौरमंडल में जीतने भी ग्रह है । सभी में आकार की दृष्टि से तीसरा सबसे बड़ा ग्रह है । इस ग्रह का तापमान 215 डिग्री सेल्सियस के आसपास होता है । इस ग्रह की खोज 1781 ईस्वी में विलियम हर्शेल ने किया था । इस ग्रह के चारों और नौ वलय है । जिसमे से पाँच का नाम अल्फ़ा, बीटा, गामा, डेल्टा एंव ईप्सिलौन है ।
यह ग्रह अपने अक्ष पर पूर्व से पश्चिम की ओर घूमता है । जबकि अन्य ग्रह पश्चिम से पूर्व की ओर घूमता है । अरुण ग्रह पर सूर्योदय पश्चिम की ओर एंव सूर्यास्त पूरब की ओर होता है । arun grah अपनी धुरी पर सूर्य की ओर इतना झुका है की लेटा हुआ सा दिखलाई देता है । इसलिए इसे लेटा हुआ ग्रह भी कहते है ।
इस ग्रह का भी सभी उपग्रह भी पृथ्वी की विपरीत दिशा में परिभ्र्रमण करते है । इस ग्रह का सबसे बड़ा उपग्रह टाइटेनिया है ।
वरुण ग्रह से क्या समझते है ?
इस ग्रह की खोज 1846 ईस्वी में जर्मन खालोग्य ने किया था । जिसका नाम जहान गाले ने किया था । सौरमंडल के यम ग्रह को , ग्रह की दर्जा हटाने के बाद, यह ग्रह सबसे दूर स्थित है । इस ग्रह का रंग हरा होता है । इसके चारों ओर शीतल मीथेन का बादल छाया हुआ रहता है । इसके जितनी भी उपग्रह है । सभी में ट्रिटॉन मुख्य है ।
इसके साथ- साथ पृथ्वी ग्रह के बारे में सम्पूर्ण जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है । जहाँ से पृथ्वी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
निष्कर्ष : दोस्तों इस पोस्ट में हमनें Grah kya hai , ग्रहों को कितने भागों में विभाजित किया गया है , मंगल ग्रह , सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है , बुध ग्रह , शुक्र ग्रह एंव किस ग्रह को भोर का तारा कहते हैं ,शनि ग्रह , बृहस्पति ग्रह , अरुण ग्रह , बरुण ग्रह इत्यादि के बारे में बताने की कोशिस किये है ।
यदि इसे पढ़ने के बाद किसी भी प्रकार की प्रश्न बनती है । तो बेहिचक हमसे कमेंट के माध्यम से संपर्क करे । उसका रिप्लाई हम जल्द से जल्द देने की कोशिस करेंगे । धन्यवाद
अन्य पाठ भी पढ़े :
1 thought on “Grah kya hai ।। ग्रह की सम्पूर्ण जानकारी”