how many country in australia mahadeep ।। Aastreliya mahadeep

Aastreliya mahadeep: दुनिया में जितने भी महाद्वीप है । उन सबमे सबसे छोटा महाद्वीप आस्ट्रेलिया है । यह महाद्वीप दक्षिणी गोलार्ध में स्थित है । इस महाद्वीप को द्वीपीय महाद्वीप भी कहा जाता है । क्योंकि इस  महाद्वीप के मध्य भाग से मकर वृत्त गुजरता है । Aastreliya mahadeep की खोज ऐबेल तस्मान एंव कप्तान कुक ने किया था .

आस्ट्रेलिया महाद्वीप की खोज ऐबेल तस्मान ने 1642 ईस्वी में किया था । एंव आस्ट्रेलिया महाद्वीप की खोज कप्तान कुक ने 1789 ईस्वी में किया था । जब इस महादेश में देश कितने है की बारी आती है । how many country in australia mahadeep तो इस महादेश में कुल 22 देश है । जिसमें आस्ट्रेलिया के मूल निवासियों को एर्बोजिन्स कहाँ जाता है । टॉरेस जलसंधि , आस्ट्रेलिया और न्यूगिनी के बिच अवस्थित है ।

आस्ट्रेलिया महाद्वीप की पर्वत- श्रृंखला :

इस महाद्वीप की प्रमुख पर्वत श्रृंखला ग्रेट डिवाइडिंग रेंज है । इस पर्वत श्रेणी एंव महाद्वीप का सर्वोच्च शिखर कोसिउस्को है । जिसकी ऊँचाई 2228 मीटर है ।

आस्ट्रेलिया में सोने की खान :

कालगूर्ली एंव कूलगार्डी , आस्ट्रेलिया महाद्वीप की विश्वविख्यात सोने की खाने है । यहाँ पर काफी मात्रा में सोना पाया जाता है ।

आस्ट्रेलिया में उन का उत्पादन : आस्ट्रेलिया विश्व- प्रसिद्ध मैरिनो उन का प्रमुख उत्पादन देश है । यह दुनिया के ज्यादा के ज्यादा देशों में निर्यात भी करता है । उन निर्यातक की दृष्टि से विश्व में दक्षिण अफ्रीका का स्थान दूसरा है । इस महाद्वीप में भेड़ पालन जहाँ पर होता है । उस स्थान पर काम करने वाले मजदुर को जेकारू के नाम से जाना जाता है ।

आस्ट्रेलिया का रेलमार्ग :

इस महाद्वीप का सबसे बड़ा रेलमार्ग आस्ट्रेलियाई ट्रांस कॉन्टिनेंटल रेलमार्ग है । यह पर्थ से लेकर सिडनी के मध्य तक स्थित है । इस स्थान के मर्रे डार्लिंग की घाटी आस्ट्रेलिया का सबसे मुख्य कृषि क्षेत्र है । इसका उपजाऊ भूमि रेवेरिन कहलाता है ।

इस महाद्वीप में वर्षा बहुत कम होने के कारण, इस महाद्वीप के मध्यवर्ती भाग में गहरे कुऍ खोदे जाते है । जिनसे अपने आप ही बड़े वेग से पानी ऊपर निकलता रहता है । जिसको उत्स्रुत कूप कहाँ जाता है । इस कूपो का विस्तृत क्षेत्र ग्रेट आर्टिजन बेसिन कहलाता है ।

how many country in australia mahadeep :आस्ट्रेलिया का ग्रेट बैरियर रिफ 

आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य के उत्तरी- पूर्वी तट, इनके साथ- साथ समुन्द्र में एक प्रवाल भीति होता है । जिसे ग्रेट बैरियर रिफ कहाँ जाता है । इस प्रवाल भीति का निर्माण प्रवाल नामक छोटे- छोटे जीवों के अस्थि पंजरो के जमाव से हुआ है ।

आस्ट्रेलिया महाद्वीप में खनिज का उत्पादन :

इस महाद्वीप में यूरेनियम के उत्पादन में आस्ट्रेलिया को विश्व में तीसरा स्थान प्राप्त है । यह विश्व में सबसे अधिक बॉक्साइड उत्खनित करने वाला देश है । इसी तरह जस्ता अयस्क उत्पादित करने वाला विश्व का तीसरा देश है । एंव सीसा अयस्क के मामले में आस्ट्रेलिया, विश्व में सबसे अधिक उत्खनित करने वाला देश है ।

आस्ट्रेलिया महाद्वीप की भूमि : आस्ट्रेलिया महाद्वीप की उत्तरी क्षेत्र को कार्पेन्ट्रिया का मैदान कहाँ जाता है । आस्ट्रेलिया महाद्वीप का मुख्य मरुस्थल गिब्सन एंव विक्टोरिया है । इस महाद्वीप का प्रमुख गेहूँ उत्पादक प्रदेश न्यूसाउथवेल्स तथा विक्टोरिया है ।

आस्ट्रेलिया महाद्वीप को अन्य नाम से जानने के लिए :

आस्ट्रेलिया महाद्वीप को द लैंड ऑफ़ गोल्डेन फ्लीस, लैंड ऑफ़ कंगारू तथा प्यासी भूमि वाला देश कहाँ जाता है । इस महाद्वीप के दक्षिण पूर्व में स्थित न्यूजीलैंड को दक्षिण का ब्रिटेन कहाँ जाता है । आस्ट्रेलिया महाद्वीप के न्यूजीलैंड में एमु और कोकबररा नामक पक्षी पाया जाता है ।

इस पक्षी में एमु नामक पक्षी की टांगे लंबी होती है । और इसमें पंख नहीं होती है । इस कारण से यह तेज दौर सकता है । परन्तु उड़ नहीं सकती है । लाफिंग जैकास कोकबररा को कहाँ जाता है । आस्ट्रेलिया महाद्वीप का विचित्र जंतु प्लैटिपस है । जो दौड़ता है । जमीन में सुरंग बनाता है । तथा पानी में तैरता भी है ।

यह एक ऐसा जीव है । जिसे चार पैर भी होता है । एंव अंडा भी देता है । आस्ट्रेलिया महाद्वीप के न्यूजीलैंड देश जो दो प्रमुख द्वीपों का देश है । इनके दोनों प्रमुख द्वीप कुक जलसंधि द्वारा एक दूसरे से अलग है ।

इस महाद्वीप के न्यूजीलैंड देश की सर्वोच्च चोटी माउन्ट कूक है । जिसकी ऊँचाई 1754 मीटर है । यहाँ के मूल निवासी माओरी कुक शिखर जो है । उसे ओरंगो कहाँ जाता है ।

आस्ट्रेलिया महाद्वीप gk का महत्वपूर्ण प्रश्न :

Q.(1) न्यूजीलैंड का राष्ट्रीय पक्षी कौन सा है ?

(i) मोर  (ii) कीबी   (iii) कबूतर  (iv) कौआ 

उत्तर :- कीबी 

Q.(2) न्यूजीलैंड का सर्वोच्च चोटी कौन सा है ?

(i) अरावली (ii) माउन्ट एवरेस्ट  (iii) माउन्ट कूक  (iv) अन्य 

उत्तर :- माउन्ट कूक 

Q.(3) माउन्ट कूक की ऊंचाई कितनी है ?

(i) 1700 मीटर (ii) 1724 मीटर  (iii) 1754 मीटर   (iv) 1800 मीटर 

उत्तर :- 1754 मीटर 

Q.(4) यूरेनियम की उत्पादन में, आस्ट्रेलिया का स्थान विश्व में कौन सा है ?

(i) पाँचवा (ii) सातवाँ (iii) तीसरा  (iv) दशवाँ

उत्तर :- तीसरा 

Q.(5) कौन सा देश दो प्रमुख द्वीपों का देश है ?

(i) ब्रिटेन  (ii) न्यूजीलैंड  (iii) फ़्रांस   (iv) मेरिनो 

उत्तर :- न्यूजीलैंड 

निष्कर्ष : इस ब्लॉग पोस्ट में हमने how many country in australia mahadeep, Aastreliya mahadeep, mahadeep, mahadeep ke naam, 7 mahadeep ke naam, आस्ट्रेलिया इत्यादि के बारे में बताने की कोशिस किये है । यदि इसे पढ़ने के बाद किसी भी प्रकार की प्रश्न बनती है , तो बेहिचक कमेंट के माध्यम से हमसे संपर्क करे । उसका रिप्लाई हम जल्द से जल्द देने की कोशिस करेंगे । धन्यवाद  

अन्य पाठ भी पढ़े :

1 thought on “how many country in australia mahadeep ।। Aastreliya mahadeep”

Leave a Comment