khanij kise kahate hain । खनिज किसे कहते है । खनिज पदार्थ का गुण-धर्म एंव महत्त्व

खनिज(khanij kise kahate hain) : कोई भी वस्तु जिसे अपने उपयोग के लिए जिस भी वस्तु का प्रयोग किया जाता है । वह खनिज के अंतर्गत आता है । जैसे की कोयला, पेट्रोल, लोहा, सोना, चाँदी, इत्यादि सभी खनिज के अंतर्गत आता है । किसी भी प्रकार की खनिज पदार्थ को जब धरती के अंदर से निकाला जाता है । उसके बाद उसे शुद्ध करके धातु प्राप्त किया जा सकता है । और इस प्रकार के धातु काफी कठोर होता है ।

खनिज की परिभाषा: 

khanij kise kahate hain ,वैसा पदार्थ जिसे धरती के अंदर से प्राप्त किया जाता है । उसे प्राप्त करके शुद्धिकरण करके जिसका जो काम परता है । उसे उस काम में प्रयोग किया जाता है । खनिज एक विशेष पदार्थ की श्रेणी में आता है । जो हमेशा कठोर एंव क्रिस्टलीय होता है । खनिज को शुद्ध  रूप में प्राप्त करने  के लिए विभिन्न  प्रकार के रासायनिक  प्रक्रिया  से गुजरना  पड़ता है ।

खनिज का प्रकार :

खनिज तीन प्रकार के होते  है :-

(i) धात्विक  खनिज

(ii) अधात्विक  खनिज

(iii) ऊर्जा  खनिज

(i) धात्विक खनिज :- वैसा  खनिज अयस्क  जिसे खुदाई  के बाद शुद्ध करके धातु प्राप्त किया जाता है । इस प्रकार के खनिज को धात्विक खनिज के अंतर्गत रखा  जाता है ।

जैसे – लोहा, निकेल  ,कोबाल्ट , निकल तथा  मैगनीज  इत्यादि ।

(ii) अधात्विक खनिज :- वैसा  खनिज अयस्क जिसे खुदाई के बाद शुद्ध करने के बाद अधातु  प्राप्त किया जाता है । इस प्रकार के अधातु को अधात्विक खनिज के अंतर्गत रखा जाता है ।

जैसे:- अभरक , ग्रेनाइट , सल्फर , पोटाश , लवण  इत्यादि ।

(iii) ऊर्जा खनिज :- वैसा खनिज जिसे ऊर्जा प्राप्त करने के लिए किया जाता है । इस प्रकार के खनिज को ऊर्जा खनिज कहाँ  जाता है । जैसे:- कोयला, पेट्रोलियम  एंव प्राकृतिक  गैस  इत्यादि ।

धात्विक खनिज का प्रकार :

धात्विक  खनिज 3 प्रकार के होते है :-

(i) लौह  धात्विक  खनिज

(ii) अलौह  धात्विक खनिज

(iii) बहुमूल्य  धात्विक खनिज

(i) लौह धात्विक खनिज :- वैसा  खनिज जिसमे  लोहे  का अंश  अधिक  पाया  जाता  है । वह  लौह धात्विक खनिज के अंतर्गत  आता  है । सभी  लौह खनिज में कठोरता पाया जाता है । ये  खनिज काले  तथा स्लेटी  रंग के होते है । इस  खनिज में चुम्बकीय  शक्ति  भी  पाई  जाती  है ।

(ii) अलौह धात्विक खनिज :- वैसा खनिज जिसमे लोहे की मात्रा  बिलकुल  नहीं  पाई जाती है । इस प्रकार के खनिज को अलौह धात्विक खनिज कहाँ  जाता है । इस प्रकार के खनिज सभी प्रकार की चट्टानों  में पाया जाता है ।

(iii) बहुमूल्य धात्विक  खनिज :- वैसा  खनिज जो काफी बहुमूल्य होते है । वह बहुमूल्य धात्विक खनिज के अंतर्गत आता है।

अधात्विक  खनिज का प्रकार :

अधात्विक खनिज दो प्रकार के होते है :-

(i) कार्बनिक  खनिज

(ii) अकार्बनिक  खनिज

(i) कार्बनिक खनिज :- वैसा  खनिज जिसमे जीवाश्म  पाया जाता है । अर्थात जिसमे जीवाश्म मिला  हुआ  रहता  है । वह कार्बनिक खनिज के अंतर्गत आता है ।

(ii) अकार्बनिक खनिज :- वैसा  खनिज जिसमे जीवाश्म नहीं पाया जाता है । वह अकार्बनिक खनिज के अंतर्गत आता है ।

जैसे – ग्रेफाइट , अभरक  इत्यादि ।

भारत  में खनिज  की उपलब्धता  :

हमारे  देश  में तरह – तरह की खनिज पाया  जाता है । इसलिए  हमारे देश को खनिज संपन्न  देश भी कहा जाता है । हमारे देश के 30 से अधिक  प्रकार के खनिज काफी महत्वपूर्ण  है । हमारे देश में कुल  100 प्रकार की खनिज पाया जाता है । कुछ  खनिज ऐसा  पाया जाता है । जो हमारे देश में प्रचुर  मात्रा  में नहीं  पाया जाता है । जैसे की जस्ता , ग्रेफाइड , टिन, इत्यादि ।

खनिज का गुण  धर्म :

खनिज का गुण धर्म निम्न प्रकार के होते है :-

(i) क्रिस्टलीय रूप

(ii) कठोरता

(iii) विशिस्ट घनत्व

(iv) रंग

(v) चमकीलापण  या चमक

(vi) पारदर्शिता

(vii) रेखित

(viii) विमंगित एंव विदलनि संरचना

खनिज का महत्त्व :

प्राकृतिक संसाधन में खनिज का महत्वपूर्ण स्थान है। जिसकी व्याख्या निम्न है :-

(i) हमारे देश के औद्योगिक विकास तथा आर्थिक विकास में खनिज पदार्थ का महत्वपूर्ण स्थान है ।

(ii) अभी के वर्तमान समय में खनिज पदार्थ का महत्त्व काफी ज्यादा है । क्योंकि बहुत सारा काम खनिज पदार्थ के द्वारा ही होता है ।

(iii) अभी के समय में बहुत से ऐसे देश है । जो खनिज पदार्थ पर आधारित है । क्योंकि कुछ देश का आर्थिक स्थिति इसी खनिज पदार्थ पर अच्छा बनी हुई है । यदि वहाँ पर खनिज पदार्थ की आभाव हो जाये तो देश की आर्थिक स्थिति बहुत ही ख़राब हो जाएगी ।

(iv) वर्तमान समय में बहुत से काम खनिज पर ही हो रहा है । क्योंकि ज्यादा से ज्यादा इंजनों को खनिज आधारित बनाया गया है ।

खनिज का विशेष अर्थ :   

खनिज दो शब्दों से मिलकर बना है । अर्थात खनि+ज  से  मिलकर बना है । जिसका शाब्दिक अर्थ खान से उत्पन्न करना होता है ।

निष्कर्ष : दोस्तों इस ब्लॉग में खनिज, खनिज किसे कहते है, khanij kise kahate hain, खनिज पदार्थ का गुण-धर्म एंव महत्त्व, खनिज की परिभाषा, खनिज का प्रकार, धात्विक खनिज का प्रकार, अधात्विक खनिज का प्रकार ।

भारत में खनिज की उपलब्धता, खनिज का गुण धर्म,  खनिज का महत्त्व, खनिज का विशेष अर्थ इत्यादि के बारे में बताने की कोशिस किये है ।यदि इस कंटेंट को बढ़ने के बाद किसी भी प्रकार की क्वेश्चन आये तो अर्जेन्ट हमसे कमेंट के माध्यम से संपर्क करे ।

अन्य पाठ भी पढ़े :

1 thought on “khanij kise kahate hain । खनिज किसे कहते है । खनिज पदार्थ का गुण-धर्म एंव महत्त्व”

Leave a Comment