mahadeep ।। Uttari Amerika mahadeep

Uttari Amerika mahadeep : उत्तरी अमेरिका महाद्वीप , विश्व में जितनी भी महाद्वीप है । उसमे तीसरे स्थान का महाद्वीप है । इस mahadeep का क्षेत्रफल 24255000 वर्ग किलोमीटर है । इस महादेश में कुल 29 देश है । उत्तरी अमेरिका  खोज कोलम्बस द्वारा 1492 ई० में किया गया था । इस महाद्वीप को नई दुनिया के नाम से भी जाना जाता है । इसके साथ – साथ 100 डिग्री पश्चिमी देशांतर रेखा Uttari Amerika के मध्य से गुजरती है ।

Uttari Amerika:इस महाद्वीप का नाम अमेरिका पड़ने का कारण 

उत्तरी अमेरिका का नाम अमेरिगो वेसपुस्सी नाम का एक साहसी यात्री था । जिसके नाम पर इस महाद्वीप का नाम अमेरिका पड़ा । इस महाद्वीप के पनामा नहर जो हो , वह उत्तरी अमेरिका एवं दक्षिण अमेरिका को जोड़ती है । इसी कारण से अंध तथा प्रशांत महासागरों के बीच का यातायात साधन बहुत ही सरल हो गया है ।

उत्तरी अमेरिका के मूल निवासियों में इनपुट एस्किमो तथा रेड इंडियन आता है । इसमें जो एस्किमो के बारे में बताए है । यहाँ पर घर सब जो है । वह बर्फ का बना होता है । जिसे इग्लू कहाँ जाता है । इसलिए यहाँ  पर स्लेज गाड़ी को खींचने के लिए रेडियर कुत्ते का उपयोग किया जाता है । और इसके साथ – साथ सील मछली की खाल और हडडी से नाव बनाया जाता है । इसे क्या कहाँ जाता है । इसके हथियार को हारपून कहाँ जाता है ।

उत्तरी अमेरिका का पर्वत – शिखर :

उत्तरी अमेरिका का उच्चतम पर्वत शिखर अलास्का में है । जिसका नाम माउंट मैकिन्ले है । जिसकी उंचाई 6194 मी 0 है । इसे एक सक्रीय ज्वालामुखी कहाँ जाता है । उत्तरी अमेरिका के पूर्वी तट पर न्यूफाउण्डलैण्ड के दक्षिणी पश्चिमी तटीय भाग ही ग्रैंड बैंक कहा जाता है । यह क्षेत्र मत्सय पालन का प्रमुख केंद्र है ।

हरिकेन और टोरनेडो से क्या समझते :

संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिणी – पूर्वी तट अर्थात मैक्सिको की खाड़ी पर चलने वाली चक्रवात को हरिकेन और टोरनेडो कहाँ जाता है । प्रेयरी , उत्तरी अमेरिका के शीतोष्ण घास वाले मैदान को कहाँ जाता है । कर उद्योग का मुख्य केन्द्र डेट्रायट है । जो संयुक्त राज्य अमेरिका में है । इसके साथ – साथ एक्रान टायर बनाने का केंद्र है । यह विश्व का सबसे बड़ा सिथेटिक रबर केंद्र है ।

mahadeep:उत्तरी – अमेरिका का उद्योग

मान्ट्रियल कागज बनाने वाले सबसे बड़ा उद्योग है । जो कनाडा में अवस्थित है । कनाडा उत्तरी अमेरिका का देश है । यह देश कनाडा विश्व में सर्वाधिक कागज उत्पादित करने वाले देश है । इसके साथ – साथ उत्तरी अमेरिका में कनाडा यूरेनियम उत्पादन एवं निर्यातक करने वाले सबसे बारे देश है ।  उत्पादन एवं निर्यातक में पहला स्थान कजाकिस्तान का है ।

mahadeep: सीसे एवं जस्ते का भंडार 

संसार में सीसे एवं जस्ते का सबसे बड़ा भंडार ब्रिटिश कोलंबिया में है । यह कनाडा देश में है । कनाडा उत्तरी अमेरिका का देश है । कनाडा का सुलिवान खान विश्व का सबसे बड़ा सीसा जस्ता खान है । इस खान से जस्ता एवं सीसा दोनों प्राप्त होते है । इसलिए इस खान को जुडवा खान भी कहा जाता है । क्योकि इससे दो प्रकार की खनिज प्राप्त होते है ।

संयुक्त राज्य अमेरिका में खाद्य पदार्थ का उत्पादन :

संयुक्त राज्य अमेरिका में मक्का की खेती सबसे अधिक होती है । इसलिए संयुक्त राज्य अमेरिका को विश्व का पहला मक्का उत्पादन देश कहा जाता है । मक्का के साथ सोयावीन की खेती भी बहुत ही ज्यादा होती है । इसलिए सोयाबीन उत्पादन की दृष्टि से विश्व का पहला देश संयुक्त राज्य अमेरिका को माना जाता है । 

क्योकि द्वीप में गन्ने की खेती काफी ज्यादा होता है । जो संयुक्त राज्य अमेरिका महाद्वीप में है । इसलिए इसे चीनी का कटोरा कहा जाता है । इसी महाद्वीप का जमैका केला उत्पादन के लिए विश्व प्रसिद्ध है । कहवा की खेती के लिए मैक्सिको का तट बहुत ही प्रसिद्ध है । यह भी इसी महाद्वीप का है ।

उत्तरी अमेरिका में धातु उत्पादन :

मैक्सिको विश्व का सबसे अधिक चाँदी उत्पादक वाला देश है । जो उत्तरी अमेरिका महाद्वीप का ही देश है । बूटे खान , तांबा उत्पादन करने वाला खान है । जो विश्व की सबसे बड़ी तांबा उत्पादन करने वाली खान है । यह संयुक्त राज्य अमेरिका के मोंटाना राज्य में अवस्थित है ।

उत्तरी अमेरिका का कुछ प्रसिद्ध स्थान :

वुड वुफेलो नेशनल पार्क विश्व का सबसे बड़ा पार्क है । यह उत्तरी अमेरिका के कनाडा देश में स्थित है । यह पार्क अलबर्टा प्रान्त में स्थित है ।

mahadeep:विश्व का सबसे बड़ा स्टेशन

ग्रांड सेन्ट्रल टर्मिनल विश्व का सबसे बड़ा स्टेशन है । यह उत्तरी अमेरिका के न्यूयार्क सिटी में अवस्थित है । विश्व की विख्यात मक्का मंडी सेन्ट लुईस नगर में स्थित है जो संयुक्त राज्य में पड़ता है । अमेरिकन म्यूजियम ऑफ ने नेचुरल हिस्ट्री विश्व का सबसे बड़ा अजायबघर है । यह अमेरिका के न्यूयार्क में स्थित है । संयुक्त राज्य अमेरिका पश्चिम भाग में नमकीन पानी झील है । जिसका नाम ग्रेट साल्ट लेक है । यह यूटाह राज्य जो संयुक्त राज्य अमेरिका देश में है ।

अमेरिका का जलाशय :

विश्व की सबसे बड़ी ताजे पानी का झील सुपीरियर झील है । यह झील उत्तरी अमेरिका में स्थित है । नमकीन पानी का झील ग्रेट साल्ट लेक जो सेंट लारेंस झीलों से मिलकर दुनिया का सबसे लम्बा आंतरिक जलाशयों की निर्माण करती है । नियाग्रा नाम का जलप्रताप है । वह इरी तथा ओन्टेरियो झीलों के मध्य स्थित है । उत्तरी अमेरिका के पूर्व वाले तट पर लेब्राडोर ठंडी जलधारा तथा गल्फ स्ट्रीम गर्म जलधारा गुजरती है ।

mahadeep: विश्व का प्रसिद्ध 

विनिपेग विश्व प्रसिद्ध स्थान है । जो कनाडा देश में स्थित है । यह स्थान विश्व में गेहूँ मंडी के नाम से काफी विख्यात है ।

उत्तरी अमेरिका का पठार एवं पर्वत :

Uttari-Amerika

कोलोरेडो पठार एवं मैक्सिको का पठार यह दो अंतरपर्वतीय पठार है । जो उत्तरी अमेरिका में स्थित है । इसी तरह कास्केड , सियरा नेवदा , कोस्ट रेंज इत्यादि राकी पर्वत की मुख्य श्रेणियाँ है ।

उत्तरी अमेरिका का फ़िल्म उद्योग :

फ़िल्म उद्योग में कैलफोर्निया का लॉस एंजिल्स नगर बहुत ही प्रसिद्ध जगह है । क्योकि इसका नाम पुरे दुनिया भर में फैला हुआ है । ये जो जगह है , वह हॉलीवुड के लिए विश्व प्रसिद्ध है । इसी तरह सैन फ्रांसिको में सिलिकन वैली दुनिया में सॉफ्टवेयर और कम्प्यूटर के लिए विश्व विख्यात है ।

mahadeep:उत्तरी अमेरिका का प्रजातियां

यहाँ के मुख्य प्रजातियां रेड इंडियन जो मैक्सिको के है । एवं नीग्रो पश्चिम द्वीप समूह का है ।

उत्तरी अमेरिका का प्रसिद्ध बाते:

अमेरिका का शिकांगो विश्व का सबसे बड़ा रेलवे जक्शन है । इसी तरह न्यूयार्क दुनिया का सबसे बड़ा बंदरगाह है येलोस्टोन पार्क संयुक्त राज्य का अमेरिका का प्रसिद्ध राष्ट्रिय उद्यान है । यह विश्व का प्रथम राष्ट्रिय उद्यान है । इसी प्रकार तांबा उत्पादन के लिए प्रसिद्ध एरिजोना जो अमेरिका का है ।

रिक्त स्थानों को भरने वाला कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न :

(1) संयुक्त राज्य अमेरिका की मेसाबी खान  —————         प्रसिद्ध खान है । – लोहे की

(2) संयुक्त राज्य अमेरिका की होमस्टेक खान —————- प्रसिद्ध खान है । – सोने की

(3) संसार में सोने की बड़ी खान ओन्टेरियो —————– अवस्थित है । – कनाडा में

(4) पनामा नहर का दो बंदरगाह ——– और  ———- है । –  कोलन , पनामा

(5) जनसंख्या की दृष्टि से उत्तरी अमेरिका का मैक्सिको सिटी —————  है ।  –      सबसे बड़ा नगर

निष्कर्ष :  दोस्तों इस पोस्ट में उत्तरी अमेरिका,mahadeep, uttari amerika ,उत्तरी अमेरिका का उच्चतम पर्वत शिखर, उत्तरी अमेरिका में धातु उत्पादन, उत्तरी अमेरिका का का कुछ मुख्य स्थान, उत्तरी अमेरिका का प्रजातिया, अमेरिका का जलाशय, उत्तरी अमेरिका का प्रसिद्ध बातें, इत्यादि के बारे में बताने की कोशिस किये है ।

यदि इसे पढने के बाद किसी भी प्रकार की प्रश्न बनती है । तो बेहिचक हमसे कमेंट के माध्यम से संपर्क करे । उसका रिप्लाई हम जल्द से जल्द देने की कोशिस करेंगे ।

अन्य पाठ भी पढ़े :

12 thoughts on “mahadeep ।। Uttari Amerika mahadeep”

Leave a Comment