mangal grah ।। sabse bada grah kaun sa hai

इस  पोस्ट के द्वारा हमने mangal grah, Grah kya  hai ,  ग्रहों को  कितने  भागों  में  विभाजित  किया  गया  है ,  , sabse bada grah  kaun sa hai , budh grah , shukra  grah एंव kis grah ko bhor ka tara kahate  hain , साथ में kis grah ko prithvi ke judwa grah ke nam se jana jata hai इत्यादि के बारे में जानकारी देने की कोशिस किए है । 

Grah kya hai ? यह कितने प्रकार के होते है ।

Grah: वैसा  आकाशीय  पिंड  जो  सूर्य  के चारों ओर परिक्रमा करता है । जिसमें उपयुक्त मात्रा में गुरुत्वाकर्षण बल हों और इस  गुरुत्वाकर्षण के कारण गोल स्वरुप हों तथा पिंड के आस-पास का क्षेत्र साफ हों , अर्थात अन्य पिंडो का भिड़- भार न  हों वह ग्रह कहलाता  है ।

  • ग्रह की इस- प्रकार की परिभाषा अंतर्राष्ट्रीय खगोलशास्त्रीय संघ (IAU) की प्राग सम्मलेन 2006 में तय की गई थी । और इस परिभाषा के अनुसार yam Grah का दर्जा  समाप्त हो गया । जिसके कारण, ग्रहो की संख्या 9 से घटकर 8 हैं । और  यम ग्रह को बौने ग्रह की श्रेणी में रख दिया गया हैं ।
  • ग्रह को दो भागों में विभाजित किया गया हैं :-

(i) पार्थिव या आंतरिक ग्रह 

(ii) बृहस्पतिय या बाहा ग्रह 

(i) पार्थिव या आंतरिक ग्रह : कुछ ग्रह बुध, शुक्र, पृथ्वी एंव मंगल को पार्थिव ग्रह कहा जाता है । इसे पार्थिव ग्रह इसलिए कहा जाता है , क्योंकि ये पृथ्वी के सदृश होते है ।

(ii) बृहस्पतिय या बाहा ग्रह: बृहस्पति, शनि , अरुण एंव बरुण ग्रह को बृस्पतिय ग्रह कहाँ जाता है ।

  • कुल ग्रह 8 होते है । जिसमें से केवल पाँच ग्रह को ही नंगी आँखों से देखा जा सकता है । जिसका नाम बुध, शुक्र, शनि , बृस्पति तथा मंगल ।

आकार के अनुसार ग्रहों की जानकारी ( घटते क्रम  में ):

आकार के अनुसार घटते क्रम में , बृहस्पति, शनि , अरुण, बरुण, पृथ्वी , शुक्र , मंगल एंव  बुध  है । जिसमें सबसे बड़ा गृह बृहस्पति एंव सबसे छोटा ग्रह बुध है । 

घनत्व के अनुसार ग्रहों की जानकारी ( बढ़ाते क्रम में):

शनि , युरेनस , बृहस्पति , नेप्च्यून , मंगल एंव शुक्र इत्यादि घनत्व के अनुसार बढ़ते क्रम में ग्रह है । सभी ग्रहों में शुक्र एंव अरुण को छोड़कर, बाँकी ग्रहों का घूर्णन एंव परिक्रमण की दिशा एक ही है ।

बुध ग्रह से क्या समझते है ?

यह ग्रह सूर्य के काफी  निकट होता है । क्योंकि यह ग्रह सूर्य निकलने के दो घंटा पहले दिखाई पड़ता है । यह ग्रह , सौरमंडल के सभी ग्रहों में सबसे छोटा है । इसके पास कोई उपग्रह नहीं है । budh grah में चुम्बकीय क्षेत्र मौजूद है । यह ग्रह सूर्य की परिक्रमा , सभी ग्रहों से कम समय में पूरा करती है । अर्थात यह सौरमंडल का सर्वाधिक कक्षीय गति वाला ग्रह है ।

इस ग्रह का तापमान  180 डिग्री  सेल्सियस हैं । इस ग्रह का घनत्व अन्य ग्रहों एंव जल से भी कम हैं । इसका मतलव यदि budh grah को जल में रख दिया जाए, तो तैरने लगेगा । इस ग्रह पर दिन अति ग्रम और रातें अति बर्फीली होती है । इसका तापान्तर सभी ग्रहों में सबसे अधिक अर्थात 560 डिग्री सेल्सियस होता है ।

mangal grah: shukra  grah से क्या समझते है ?

यह ग्रह भी पृथ्वी का निकटतम ग्रह होता है । यह ग्रह सबसे चमकीला एंव सबसे ग्रम ग्रह है । बहुत आदमी के मन में प्रश्न आते रहता है , की kis grah ko bhor ka tara kahte hain , इस  बात को लेकर यह कहाँ जा सकता है । भोर का तारा एंव शाम का तारा शुक्र ग्रह को कहाँ जाता है । ऐसा इसलिए कहाँ जाता है ।

क्योंकि यह शाम में पश्चिम दिशा में एंव सुबह में पूरब दिशा में दिखाई देता है । यह अन्य ग्रह की अपेक्षा विपरीत दक्षिणा वर्त चक्रण करता है । इस ग्रह को पृथ्वी का भगिनी  ग्रह भी कहाँ जाता है । इस ग्रह का घनत्व , व्यास  एंव आकार पृथ्वी के सामान है । इस ग्रह के पास कोई  उपग्रह  नहीं है । 

बृहस्पति ग्रह से क्या समझते है ?  

यह ग्रह saurmandal  का सबसे बड़ा ग्रह है । इस ग्रह को अपनी धुरी पर चक्कर लगाने में 10 घंटा समय लगता है । एंव सूर्य की परिक्रमा करने में 12 वर्ष लग जाता है । इस ग्रह का रंग पीला होता है । इस ग्रह का जो उपग्रह है । वह सबसे बड़ा , एंव उसका नाम ज्ञानिमिड है ।

Grah kya hai :मंगल ग्रह से क्या समझते है ?

mangal grah : इसे लाल ग्रह कहाँ जाता है । इसका रंग लाल , आयरन ऑक्साइड के कारण होता है । इस ग्रह का , पृथ्वी के सामान दो ध्रुव है । इस ग्रह का कक्षातली 25 डिग्री सेल्सियस के कोण पर झुका हुआ है । इसी कारण से पृथ्वी के सामान ऋतू परिवर्तन होता है । इस  ग्रह पर दिन का तापमान एंव अक्ष का झुकाव पृथ्वी के सामान है । यह ग्रह अपने धुरी पर एक चक्कर पूरा करने में कुल 24 घंटा का समय लेता है ।

मंगल ग्रह का दो उपग्रह है :-

(i) फोबोस

(ii)  डीमोस 

इस मंगल ग्रह को सूर्य की परिक्रमा करने में 687 दिन का समय लेता है । मंगल ग्रह पर ही, सौरमंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी ओलिंपस मेसी एंव सौरमंडल का सबसे ऊँचा पर्वत निक्स ओलम्पिया मौजूद है । जो माउंट एवरेस्ट से तीन गुना अधिक ऊँचा है ।

शनि ग्रह से क्या समझते है ?

यह आकार की दृस्टि से दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है । इसे आकाश में देखने पर पिले तारे के सामान दिखाई पड़ता है । इस  ग्रह की विषेशता है । इस ग्रह के तल के चारों ओर वलय का होना इत्यादि इसकी विषेशता है । और इसमें वलयो की कुल संख्या 7 होती है । इस ग्रह का सबसे बड़ा उपग्रह टाइटन है ।

टाइटन को saurmandal का दूसरे सबसे बड़ा उपग्रह कहाँ जाता है । इस उपग्रह का आकार बुध जैसा ही है । टाइटन पर पृथ्वी जैसा सघन वायुमंडल है । टाइटन की खोज 1665 ईसवी में डेनमार्क का खगोलशास्त्री किया था । जिसका नाम क्रिश्चियन हैजोन ने की थी ।

mangal grah: अरुण ग्रह से क्या समझते है ?

सौरमंडल में जीतने भी ग्रह है । सभी में आकार की दृष्टि से तीसरा सबसे बड़ा ग्रह है । इस ग्रह का तापमान 215 डिग्री सेल्सियस के आसपास होता है । इस ग्रह की खोज 1781 ईस्वी में विलियम हर्शेल ने किया था । इस ग्रह के चारों और नौ वलय है । जिसमे से पाँच का नाम अल्फ़ा, बीटा, गामा, डेल्टा एंव ईप्सिलौन है ।

यह ग्रह अपने अक्ष पर पूर्व से पश्चिम की ओर घूमता है । जबकि अन्य ग्रह पश्चिम से पूर्व की ओर घूमता है । अरुण ग्रह पर सूर्योदय पश्चिम की ओर एंव सूर्यास्त पूरब की ओर होता है । arun grah अपनी धुरी पर सूर्य की ओर इतना झुका है की लेटा हुआ सा दिखलाई देता है । इसलिए इसे लेटा हुआ ग्रह भी कहते है । 

इस ग्रह का भी सभी  उपग्रह  भी पृथ्वी  की विपरीत दिशा में परिभ्र्रमण  करते  है । इस ग्रह का सबसे बड़ा उपग्रह टाइटेनिया  है ।

mangal grah:वरुण ग्रह से क्या समझते है ?

इस ग्रह की खोज 1846 ईस्वी में जर्मन  खालोग्य ने किया था । जिसका  नाम जहान गाले ने किया था । सौरमंडल के यम ग्रह को , ग्रह की दर्जा हटाने के बाद, यह ग्रह सबसे दूर स्थित है । इस ग्रह का रंग हरा होता है । इसके चारों ओर  शीतल मीथेन का बादल छाया  हुआ रहता  है । इसके जितनी  भी उपग्रह है । सभी में ट्रिटॉन  मुख्य है ।

इसके साथ- साथ पृथ्वी ग्रह के बारे में सम्पूर्ण जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है । जहाँ से पृथ्वी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

निष्कर्ष : दोस्तों इस पोस्ट में हमनें Grah kya  hai , mangal grah, ग्रहों को  कितने  भागों  में  विभाजित  किया  गया  है , मंगल  ग्रह , सबसे  बड़ा  ग्रह   कौन  सा  है , बुध  ग्रह , शुक्र ग्रह  एंव किस  ग्रह  को  भोर  का  तारा  कहते   हैं ,शनि ग्रह , बृहस्पति ग्रह , अरुण ग्रह , बरुण ग्रह इत्यादि के बारे में बताने की कोशिस किये है ।

यदि इसे पढ़ने के बाद किसी भी प्रकार की प्रश्न बनती है । तो बेहिचक हमसे कमेंट के माध्यम से संपर्क करे । उसका रिप्लाई हम जल्द से जल्द देने की कोशिस करेंगे । धन्यवाद 

अन्य पाठ भी पढ़े :

3 thoughts on “mangal grah ।। sabse bada grah kaun sa hai”

  1. Вы искали надежный и доступный сервис по ремонту macbook в Москве? Ищите! Мы предлагаем качественные услуги по ремонту всех моделей macbook, начиная всего от 1000 рублей.
    Наши сертифицированные специалисты имеют большой опыт ремонта всех типов макбуков. Мы используем только самые качественные детали и инструменты, поэтому вы можете быть уверены, что ваш ноутбук будет отремонтирован качественно и быстро. Кроме того, наши цены очень конкурентоспособны по сравнению с другими ремонтными службами в этом районе. https://ps-iphone.ru/remont-apple/macbook/. Мы понимаем, насколько важно, чтобы ваш ноутбук работал исправно, поэтому мы стремимся обеспечить быстрое и эффективное обслуживание с минимальным нарушением вашего распорядка дня. Наша команда экспертов быстро и точно диагностирует любую проблему, гарантируя скорейшее восстановление работоспособности вашего ноутбука.

    Reply
  2. Поиск надежного и заслуживающего доверия сервиса по ремонту телефонов может оказаться непростой задачей. Но, обладая необходимой информацией и проведя исследование, вы сможете найти идеальное место, где ваше устройство починят быстро и легко. номер мастерской по ремонту телефонов. Если вы ищете ремонт телефона поблизости, то вам будет приятно узнать, что здесь есть множество вариантов. Если вам нужна замена экрана iphone или новый аккумулятор для вашего galaxy s10, то наверняка найдется мастерская, которая сможет вам помочь. Многие местные компании предлагают услуги в тот же день, так что вам не придется долго ждать, пока ваш телефон снова заработает.
    При поиске подходящей ремонтной мастерской важно учитывать ее репутацию и отзывы клиентов. Всегда убеждайтесь, что это сертифицированные специалисты, которые используют качественные детали при ремонте устройств.

    Reply

Leave a Comment