padarth kise kahate hain(पदार्थ किसे कहते हैं):
इस दुनिया में जो भी वस्तु दिखाई देती है । चाहे वस्तु बड़ा हो या चाहे वस्तु छोटा हो सभी पदार्थ ही होता है । इसमें एक अपवाद वाली बात आ जाती है । जैसे की हवा को हम नहीं देख सकते है । परन्तु यह भी पदार्थ है । पदार्थ का कुछ उदाहरण बताने की कोशिस कर रहा हूँ ।
पदार्थ का कुछ उदाहरण है । कुर्सी, कलम, मोबाइल, बल्ब इत्यादि पदार्थ का ही उदाहरण है । padarth kise kahate hain(पदार्थ किसे कहते हैं)। इसका मैं एक विशेष परिभाषा बताने जा रहा हूँ ।
परिभाषा : वैसा वस्तु जिसमें द्रवमान हो, जो स्थान घेरती है । एंव जिसकी आप्तभा कारों होता है । वह पदार्थ कहलाता है ।
पदार्थ (padarth) का वर्गीकरण :
पदार्थ का वर्गीकरण विभिन्न परिस्थितिओ एंव रूपों के आधार पर किया जाता है । जिसका नाम निम्न है:-
(i) भौतिक
(ii) रासायनिक
भौतिक गुणों के आधार पर पदार्थ का वर्गीकरण :
भौतिक गुणों के आधार पर पदार्थ को तीन रूपों में विभाजित किया गया है । जिसका नाम निम्न है
(i) ठोस
(ii) द्रव
(iii) गैस
रासायनिक गुणों के आधार पर पदार्थ का वर्गीकरण :
रासायनिक आधार पर पदार्थ का वर्गीकरण तीन तरह से किया गया है:-
(i) तत्व
(ii) यौगिक
(iii) मिश्रण
पदार्थ (padarth) के गुण :
पदार्थ में पाए जाने वाले गुण निम्न है :
(i) पदार्थ अत्यंत सूक्षम एंव मौलिक कणों से बना होता है । अर्थात वैसा कण जिसे खंडन नहीं किया जा सके ।
(ii) पदार्थ के कणों के बिच रिक्त स्थान होता है । रिक्त स्थान का कर्मानुसार निम्न प्रकार से किया जा सकता है ;-
ठोस< द्रव < गैस
(iii) पदार्थ(padarth) के कण निरंतर अर्थात हमेशा गतिशील होते है ।
(iv) पदार्थ के प्रत्येक कणों के बिच आकर्षण बल होता है । जिसके कारण पदार्थ के प्रत्येक कण एक दूसरे को अपनी ओर आकर्षित करते है ।
पदार्थ (padarth)की अवस्था :
पदार्थ तीन अवस्थाओं में पाया जाता है । (i) ठोस (ii) द्रव (iii) गैस
(a) ठोस : जिस पदार्थ का आकार और आयतन निश्चित होता है । वह पदार्थ के अंतर्गत आता है । ठोस पदार्थ का कुछ उदाहरण निचे बताने की प्रयास कर रहा हूँ ।
ठोस पदार्थो का कुछ उदाहरण : पत्थर, कुर्सी, किताब इत्यादि ठोस पदार्थ का ही उदाहरण है ।
ठोस पदार्थो का गुण :
ठोस पदार्थो का गुण निम्न है।
(i) इसका आयतन निश्चित होता है ।
(ii) इसका आकार निश्चित होता है ।
(iii) जब ठोस पदार्थ पर कोई भी प्रकार की बाहरी बल लगाया जाता है । तो वह टूट सकता है । परन्तु उसका आकार नहीं बदल सकता है।
(iv) इसमें कणो के बीच रिक्त स्थान बहुत ही कम होते है ।
(v) ठोस पदार्थो में आकर्षण बल अधिक होता है । जिसके कारण से ठोस पदार्थो का आपस में काफी
सटे-सटे होते है ।
(b) द्रव: वैसा पदार्थ जिसका आयतन निश्चित होता है । परन्तु आकार अनिश्चित होता है । उसे द्रव कहाँ जाता है ।
द्रव को जिस बर्तन में रख देते है । उसी बर्तन का रूप पकड़ लेता है ।
द्रव का उदाहरण : द्रव का कुछ उदाहरण बताने जा रहा हूँ। जिसका नाम निचे निम्न है:-
दूध, पानी, तेल तथा घी इत्यादि द्रव का उदाहरण है ।
द्रव पदार्थ का गुण :
(i) इसके आयतन निश्चित होते है ।
(ii) इसका आकार अनिश्चित होते है ।
(iii) इस पदार्थो में ठोस की अपेक्षा आकर्षण बल कम होता है । जिसकी वजह से इसके कणों के बिच रिक्त स्थान अधिक होता है ।
(iv) यह पदार्थ तरलता के गुण को स्पस्ट करता है ।
(c) गैस : वैसा पदार्थ जिसका न तो आकार निश्चित होते है, तथा न ही आयतन निश्चित होते है । वह गैस कहलाता है ।
गैस का उदाहरण : इसका उदाहरण हाइट्रोजन, नाइट्रोजन तथा ऑक्सीजन इत्यादि है ।
गैसीय पदार्थ (padarth) का गुण :
(i) इसका आकार अनिश्चित होता है ।
(ii) इसका आयतन अनिश्चित होता है ।
(iii) इसके कणों के बिच रिक्त स्थान बहुत ही कम होता है ।
(iv) इसके कणों का आकर्षण बल भी बहुत ही कम होता है ।
पदार्थ का द्रव्यमान :
किसी भी पदार्थ का द्रव्यमान, उसमे उपस्थित द्रव्य की मात्रा होता है । द्रव्यमान हमेशा स्थिर रहता है । अर्थात द्रव्यमान कभी बदलता नहीं है । किसी भी पदार्थ में द्रव्य की मात्रा हमेशा स्थिर रहता है ।
रासायनिक आधार पर पदार्थ का वर्गीकरण की व्याख्या :
तत्व:- पृथ्वी पर पाए जाने वाले मुलखंड को तत्त्व कहा जाता है । तथा एक ही परमाणु से बने पदार्थ को तत्व के अंतर्गत रखा जाता है । इसका कुछ उदाहरण निचे बताने की कोशिस कर रहा हूँ । इसका उदाहरण सोना, चाँदी, हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन इत्यादि है । तत्व पृथ्वी पर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ।
पृथ्वी पर किसी भी वस्तु का निर्माण तत्व से ही होता है । इसमें वस्तु पर निर्भर करता है । किस प्रकार का चीज बनाना है । उस तरह का वस्तु से तैयार किया जाता हैं । जैसे की कंप्यूटर का निर्माण, बिजली बल्व का निर्माण, बड़े से बड़े गाड़ियों का निर्माण इत्यादि तत्व से ही किया जाता है ।
यौगिक :- यह दो या दो से अधिक पदार्थो को निश्चित अनुपात में मिलाने से बनता है । इसमें दो या दो से अधिक पदार्थो को मिलाने पर जो नया पदार्थ बनता है । उसका अनुपात निश्चित होता है । जैसे की यौगिक का कुछ उदाहरण पानी जिसका रासायनिक सूत्र H2O होता है । इसमें हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन का एक निश्चित अनुपात में मिलाने से पानी तैयार होता है । इसका अनुपात 2:1 है । अर्थात इसमें पानी का दो भाग एंव ऑक्सीजन का एक भाग मिलाया गया है । HCL इसमें हाइड्रोजन तथा क्लोरीन की मात्रा 1:1 होता है ।
मिश्रण :- जब दो या दो से अधिक पदार्थो को किसी भी अनुपात में मिलाया जाता है । तो वह मिश्रण तैयार हो जाता है । इसलिए यदि मिश्रण की परिभाषा जानना चाहते है, तो इसका परिभाषा दो या दो से अधिक पदार्थो को अनिश्चित अनुपात में मिलने से जो पदार्थ बनता है । वह मिश्रण कहलाता है । इसका कुछ उदाहरण चीनी एंव पानी का घोल, पानी एंव नमक का घोल इत्यादि मिश्रण का उदाहरण है ।
निष्कर्ष : इस पोस्ट में पदार्थ किसे कहते है । padarth kise kahate hain, पदार्थ का वर्गीकरण, एंव पदार्थ से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी का उल्लेख किया हूँ । यदि इस प्रकार की जानकारी को पढ़ने के बाद किसी भी प्रकार की क्वेश्चन आती है । तो बेहिचक हमसे संपर्क कर सकते है । उसका रिप्लाई हम जल्द से जल्द देने की कोशिस करेंगे ।
अन्य पाठ भी पढ़े :
1 thought on “padarth kise kahate hain। पदार्थ किसे कहते है । पदार्थो का वर्गीकरण”