tatv kise kahte hai । तत्त्व किसे कहते है तथा इसके कार्य

तत्व(tatv kise kahte hai):-   इस धरती पर प्राकृतिक रूप से 92 तत्व है । जिसमें जीवित  प्राणियों के लिए 11 तत्व की तुलना में बड़े ही अच्छे पैमाने पर पाया जाता है । यदि साधारण भाषा में कहाँ जाये तो पृथवी पर तत्व प्रचुर मात्रा में पाया जाता है । इसलिए यदि तत्व की परिभाषा की बात आती है । तो tatv kise kahte hai की परिभाषा- पृथ्वी पर पाए जाने वाले मुलखंड को तत्व कहाँ जाता है । 

मानव शरीर में पाया जाने वाला तत्व:

हमारे शरीर में मुख्य रूप से चार प्रकार का तत्व पाया जाता है । इनमें से कुछ तत्व हमारे शरीर का वजन को बढ़ाता है । मनुष्य के शरीर में पाए जाने वाले मुख्य तत्व का नाम ऑक्सीजन, हाइड्रोजन, कार्बन, नाइट्रोजन इत्यादि है । तत्व की जरुरत सभी जीवित प्राणीओं को पड़ता है । जैसे की पौधों के लिए जरुरत तत्व की जानकारी निचे देने की प्रयास करता हूँ ।

पौधों के लिए आवश्यक पोषक तत्व : 

पौधों के लिए तत्व की आवश्यकता इसलिए परती है, क्योंकि इसके बिना पौधों का विकास में अवरुद्ध पैदा हो सकता है । इसलिए इसकी जानकारी निचे दिया हूँ ।

(i) पौधों को वृद्धि एंव विकास के लिए कुल 16 तत्वों की जरुरत परती है । यदि इनमे से किसी एक तत्व की यदि कमी हो जाती है । तो फसल की पैदावार अच्छी नहीं होती है । अर्थात पौधों से जितना उपज मिलना चाहिए उतना नहीं मिल पाता है । इसलिए पौधों को सभी प्रकार की तत्व को समय  पर ही मिलना चाहिए ।

(ii) पौधा हाइड्रोजन, कार्बन एंव ऑक्सीजन को हवा एंव जल से प्राप्त करते है ।

(iii) नाइट्रोजन, पोटैशियम एंव फास्फोरस को मिट्टी से प्राप्त करते है । यह तत्व पौधों के लिए काफी जरुरत मंद है । इसलिए इस प्रकार के तत्व को पौधों के लिए मुख्य तत्व माना जाता है ।

(iv) कैल्सियम, गंधक, एंव मैग्निशयम को पौधे कम मात्रा में ग्रहण करते है ।

(v) लोहा, तांबा, जस्ता, बोरोन एंव  क्लोरीन की आवश्यकता पौधों को काफी मात्रा में होती है । इस प्रकार के पोषक तत्व को सूक्षम पोषक तत्व भी कहाँ जाता है ।

पोषक तत्त्व का कार्य :

पोषक तत्व के कार्य के बारे में जानकारी निचे देने की प्रयास किया हूँ ।

पोषक तत्त्व नाइट्रोजन – (i) यह पोषक तत्व जड़, तना एंव पति की विकास में सहायक है ।

(ii)  यह क्लोरोफिल, प्रोट्रीन, नुक्लिक अम्ल इत्यादि का मुख्य अवयव है ।

(iii) यह पति वाली सब्जी में यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या है, तो यह तत्व उसमे सुधार करता है ।

पोषक तत्त्व फास्फोरस –   (i) पौधों की अग्र भाग, बीज एंव फलो की विकास इत्यादि में सहायक होता  है ।

(ii) यह तत्व कोशिका विभाजन के लिए आवश्यक है । इसके साथ- साथ जड़ो के विकास में भी सहायक होता  है ।

(iii) यह तत्व एमिनो  अम्ल का अवयव होता है ।

पोषक तत्व पोटैशियम – (i) एंजाइमों की क्रियाशीलता को बढ़ाता है ।

(ii) बदल युक्त एंव ठंढे मौसम  में  पौधों द्वारा प्रकाश की उपयोग में वृद्धि करता है । जिससे पौधों में ठंढक सहन करने की शक्ति बढ़ जाती है ।

(iii) कार्बोहाइट्रेड, के स्थान्तरण तथा प्रोट्रीन शांस्लेशन इत्यादि में मदद करता है ।

मानव तथा तत्त्व के बिच का सम्बन्ध :

मानव तथा तत्व का सम्बन्ध निम्न है :-

हिन्दू धर्म के अनुसार मनुष्य का शरीर आठ तत्वों से बना हुआ है । जिसमे से पांच तत्वों का नाम निम्न है

पृथ्वी, अग्नि, वायु, जल, आकाश, मन, बुद्धि एंव अहंकार प्रकृति के आठ तत्व है । ये सभी की उतपत्ति ब्राह्म तथा आत्मा के कारन ही इसकी उत्पत्ति हुई है । इसलिए साधारण भाषा में कहा जाये तो मानव का शरीर क्षिति, जल, पावक,गगन तथा शरीरा के द्वारा मानव का निर्माण हुई है । और जब आदमी की मृत्यु हो जाती है । तो उसके बाद पुनः उसी तत्त्व में मानव का शरीर विलीन हो जाता है ।

1 से लेकर 49 तत्वों का नाम :

1 से 49 तत्वों का नाम निम्न है :-

परमाणु क्रमांक(z) तत्त्व का नाम प्रतीक आवर्त समूह
1. हाइट्रोजन H 1 1
2. हीलियम HE 1 18
3.   लिथियम LI 2 1
4. बेरिलियम BE 2 2
5. बोरान B 2 13
6. कार्बन C 2 14
7. नाइट्रोजन N 2 15
8. ऑक्सीजन O 2 16
9. फ़्लोरिन F 2 17

 

10. नियोन NE 2 18
11. सोडियम NA 3 1
12. मैग्नीशियम MG 3 2
13. अल्मुनियम AL 3 13
14. सिलिकन SI 3 14
15. फास्फोरस P 3 15
16. सल्फर S 3 16
17. क्लोरीन CL 3 17
18. ऑर्गन AR 3 18
19. पोटैशियम K 4 1

 

20. कैल्सियम CA 4 2
21. स्कैंडियम SC 4 3
22. टाइटेनियम TI 4 4
23. वैनेडियम V 4 5
24. क्रोमियम CR 4 6
25. मैगनीज MN 4 7
26. लोहा FE 4 8
27. कोबाल्ट CO 4 9
28. निकिल NI 4 10
29. तारम CU 4 11

 

30. जस्ता ZN 4 12
31. गैलियम GA 4 13
32. जर्मेनियम GE 4 14
33. आर्सेनिक AS 4 15
34. सेलेनियम SE 4 16
35. ब्रोमीन BR 4 17
36. क्रिप्टन KR 4 18
37. रुबिडियम RB 5 1
38. स्ट्रॉनिसिअम  SR 5 2
39. एट्रियम Y 5 3

 

40. जर्कोनियम ZR 5 4
41. नियोबियम NB 5 5
42. मोलिब्डेनियम MO 5 6
43. टेक्नीशियम TC 5 7
44. रुथेनियम RU 5 8
45. रोडियम RH 5 9
46. पलैडियम PD 5 10
47. चाँदी AG 5 11
48. कैडमियम CD 5 12
49. इंडियम IN 5 13

निष्कर्ष :दोस्तों इस पोस्ट में हमने tatv kise kahte hai , तत्व, तत्व क्या है, मानव शरीर में पाया जाने वाला तत्व,  पौधों के  लिए  आवश्यक  पोषक  तत्व, पोषक तत्व का  कार्य  इत्यादि  के  बारे  में जानकारी  दिए  है । यदि  इस प्रकार  की  जानकारी को  पढ़ने  के बाद  किसी  भी  प्रकार की क्वेश्चन  बनती  है । तो  बेहिचक  हमसे  कमेंट  के माध्यम  से  संपर्क  करे । उसका  रिप्लाई  हम  जल्द  से जल्द देने  की कोशिस  करेंगे  । 

अन्य पाठ भी पढ़े :