up bed की सम्पूर्ण जानकारी । up bed का पूरा प्रोसेस क्या है

इस दुनिया में सबसे अच्छा मान, आदर तथा सामान प्राप्त करने वाला जॉब प्राप्त करना चाहते है । तो सबसे अच्छा मान, आदर तथा सामान वाला जॉब शिक्षक का ही जॉब है । इस प्रकार के जॉब को अपने गाँव तथा परिवार के बीच रहकर भी कर सकते है । इसलिए यदि शिक्षक बनने का सोचे है । तो सबसे पहले बीएड या डीएलएड कोर्स करना पड़ेगा । जो की up bed के लिए ऑनलाइन अप्प्लाई चालू है ।

यदि up bed करना चाहते है । इसके लिए सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम को पास करना पड़ता है । इस एग्जाम को पास किये बिना up bed नहीं कर सकते है । इसलिए यदि मन में इस प्रकार के कोर्स के बारे में सोचे है । तो सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करना पड़ता है । जो की अप्प्लाई, एग्जाम एंव अन्य प्रकार की जानकारी निचे देने की कोशिस कर रहे है ।

up bed Important Dates:

up bed के लिए सभी प्रकार का डिटेल्स निचे दिया गया है :-

Date of advertisement 15 Apr 2022
Bed registration start 18 Apr 2022
Last date for form submissions without late fees: 15 May 2022
Last date for form submissions with late fees 16 May 2022 to 20 may 2022
Admit card released date  25 June 2022
Date of entrance exam 06 July 2022

up bed में अप्प्लाई कैसे करे :

यदि इस कोर्स में अप्प्लाई करना चाहते है । तो इसके लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है । जिसका लिंक निचे दिया गया है । 

  1. online registration link- click here

      2.  sign in for existing user- click here

3. up bed helpline numberclick here

up bed official website:

up bed के ऑफिसियल वेबसाइट के बारे में जानकारी निचे देने की प्रयास किया हूँ ।  यदि up bed  का फॉर्म ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा भरना चाहते है । तो ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक निचे दिया गया है ।

ऑफिसियल वेबसाइट लिंक-  www.mjpru.ac.in 

                                              – www.upbed2022.in

up bed एंट्रेंस एग्जाम फी :

up bed एंट्रेंस एग्जाम फी सभी कैटेगोरी का अलग- अलग है । किस- किस कैटोगरी में कितना फी सभी का जानकारी नीचे दिया हूँ ।

यदि सामान्य कैटोगरी से आते है । तो इसके लिए एंट्रेंस फी 1000 रुपीज रखा गया है । यदि obc कैटोगरी के अंतर्गत आते है । इसके लिए भी 1000 रुपीज फी रखा गया है । तथा यदि आप sc/st कैटोगरी के अंतर्गत आते है । तथा  यूपी के रहने वाले है । तो इसके लिए आपको 500 रुपीज पेड करना पड़ता है । एंव यदि sc/st कैटोगरी के अंतर्गत आते है । परन्तु यूपी के बाहर रहने वाले है । तो इसके लिए आपको 1000 रुपीज पेड करना पड़ता है ।

up bed एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवश्यक दस्तावेज :

इस एग्जाम में बैठने के लिए कुछ दस्तावेज की जरुरत परती  है ।  जिसका नाम निचे दिया गया है :-

(1.) Passport size Photo

(2.) Scanned Signature

(3.) Left and Right Index Fingers

(4.) High School marks sheet

(5.) Photo ID proof

(6.) Voter ID, Driving License, Passport and others

(7.) Caste certificate

(8.) Income certificate

up bed form filling steps:

इस फॉर्म को निम्न स्टेप्स के द्वारा पूरा किया जाता है :-

Step:- 1. Registration

Step:- 2.  Personal Detail

Step:- 3. Upload the documents

Step:- 4. Educational Qualification

Step:- 5. Weightages

Step:- 6. Choice of Test Centre

Step:- 7. Payments

Step:- 8. Print Application form

syllabus of up bed:

यूपी बीएड सिलेबस की जानकारी निचे देने की प्रयास किये है । इस सिलेबस में हमनें जो जानकारी दिए है । यदि इतना को कम्प्लीट कर लेते है । तो इस एग्जाम में बहुत ही आसानी पूर्वक क्वालीफाई कर जायेंगे । यह एग्जाम 200 अंक का होता है । जिसमे 1 सही उत्तर पर 2 अंक दिया जाता है । तथा तीन गलती पर, एक सही क्वेश्चन में जितना अंक आता है । सभी को घटा दिया जाता है । इस एग्जाम को दो पार्ट्स में लिया जाता है । 

Part Part-1 is compulsory for all Part-2 is based on general

aptitude and special category

Section A General Knowledge General Aptitude Test
Section B Language (Hindi/English) Subject-specific i.e. Science/Arts/Commerce

/Agriculture.

up bed सिलेबस की विस्तार से जानकारी :

यूपी बीएड की सिलेबस की विस्तार से जानकारी निम्न है :-

S. NO SECTION TOPIC
1. General Knowledge • General Science
• State Culture & Arts
• Current Affairs• History
• Sports, Politics
• Geography
2. English Language • Reading Comprehension
• One-Word Substitutions
• Error Correction
• Fill In the Blanks• Tenses
• Idioms and Phrases
• Vocabulary
• Synonyms/Antonyms
3. Hindi Language • मुहावरे
• लोकोतियाँ
• पर्यायवाची
• विपरीतार्थक शब्द
• रस – छंद
• अलंकार• व्याकरण
• उपसर्ग – प्रत्यय
• गद्यांश, संधि/समास
• अलंकार

UP B.Ed JEE Syllabus 2022 For Paper 2:

S. NO SECTION TOPIC
1. General Ability • Sequencing
• Number
• Percentage
• Time & Distance
• Average
• Compound interest
• Profit & Loss
• Ratios & Proportions• Reasoning Ability
• Classification
• Coding-Decoding
• Puzzles
• Direction
• Ranking
• Series Completion
• Relations
2. Selected Subjects •Arts/Commerce/

Science/Agriculture (Syllabus of 11th, 12th, and graduation)

निष्कर्ष :  दोस्तों इस पोस्ट में हमनें up bed,up bed Important Dates, up bed में अप्प्लाई कैसे करे,up bed official website, syllabus of up bed इत्यादि के बारे में बताने की कोशिस किये है । यदि इसे पढ़ने के बाद किसी भी प्रकार की क्वेश्चन बनती है । तो बेहिचक हमसे कमेंट के माध्यम से संपर्क करे उसका रिप्लाई हम जल्द से जल्द देने की कोशिस करेंगे । 

अन्य पाठ भी पढ़े :

1 thought on “up bed की सम्पूर्ण जानकारी । up bed का पूरा प्रोसेस क्या है”

Leave a Comment