इस पोस्ट में हमनें upsc exam में पूछे जाने वाली गाँधी जी का चम्पारण सत्याग्रह का आंदोलन, आंदोलन का परिणाम , आंदोलन में भाग लेनेवाले नेताओं इत्यादि के बारे में बताने की कोशिस किये है ।
गाँधी जी का चम्पारण सत्याग्रह :
गाँधी जी ने सत्याग्रह का अपना पहला बड़ा प्रयोग, बिहार राज्य के चम्पारण जिले में 1917 ईसवी में किया, इसलिए इसे चम्पारण का सत्याग्रह आंदोलन कहाँ जाता है ।
इस जगह पर यूरोपीय निलहे ने किसानों पर काफी अत्याचार करते थे । क्योंकि किसान के पास जीतनी जमीन थी । उस जमीन के 3/20 भाग में नील की खेती करना पड़ता था । और उसे बेचने के लिए निलहों द्वारा जो दर तय किया जाता था । उसी कम दरों पर बेचना पड़ता था ।
इसी तरह की परिस्थिति पहले बंगाल में रही थी । परन्तु 1859-61 के काल में एक बड़ा विद्रोह के द्वारा वहाँ के किसानों ने निलहे साहब से मुक्ति पा ली थी ।
गाँधी जी का चम्पारण सत्याग्रह में लोगों ने किस प्रकार सहमत हुई?
गाँधी जी के दक्षिण अफ्रीका के संघर्षो की कहानी सुनकर, चम्पारण के अनेक किसानों ने उन्हें वहाँ आकर उनकी सहायता का निमंत्रण दिया । गाँधी जी, राजेंद्र प्रसाद , मजहरुल हक़, जे0 वी0 कृपलानी, नरहरि पारीख और महादेव देसाई के साथ 1917 में वहाँ पहुंचे । और किसानों की हालत का विस्तृत जाँच पड़ताल करने लगे ।
उसी समय जिलों के अधिकारिओ ने जल भूनकर, उन्हें चम्पारण छोड़ने का आदेश दिया । मगर इन्होंने इस आदेश को उल्लंघन किया । और जेल मुक़दमे के लिए तैयार रहे । सरकार ने मजबूर होकर पिछला आदेश रद्द कर दिया , और एक जाँच समिति बिठाई । जिसके एक सदस्य गाँधी जी भी थे । अंततः किसानों ने जिस समस्याओं से पीड़ित थी । उनमे कमी हुई । इस तरह से गाँधी जी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन की पहली लड़ाई ने गाँधी जी ने जीत ली ।
गाँधी जी ने चम्पारण में भयानक गरीबी भी देखी । जो भारतीय किसानों का जीवन का अंग था ।
निष्कर्ष : दोस्तों इस पोस्ट में हमनें upsc exam में पूछे जाने वाली गाँधी जी का चम्पारण सत्याग्रह, गाँधी के साथ कौन- कौन शामिल हुए, यह आंदोलन कब हुई थी, इत्यादि के बारे में बताने की कोशिस किये है । यदि इसे पढ़ने के बाद किसी भी प्रकार की प्रश्न बनती है तो बेहिचक हमसे कमेंट के माध्यम से संपर्क करे । उसका रिप्लाई हम जल्द से जल्द देने की कोशिस करेंगे ।
अन्य पाठ भी पढ़े :
Nil aayog me jo tin sadasya the unka nam kya hai?
गाँधी जी, राजेंद्र प्रसाद , मजहरुल हक़ इसके साथ-साथ चार और सदस्य थे।
canada drug online
https://canadianpharmaciesscript.com/
mexican online pharmacies
Good post. I learn something totally new and challenging on blogs I stumbleupon on a daily basis. Its always useful to read content from other authors and practice something from their websites.